Tuesday, 12 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नॉन ट्रेसेबल ग्राहक यानी ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके बारे में पता नहीं है वह एक बड़ा सिर दर्द बने हुए हैं। अगर कोई बिजली उपभोक्ता बिल देने से माना करता है तो उसका मामला भू राजस्व को भेज दिया जाएगा।
गाजियाबाद। ऊर्जा विभाग ने बेहतर सुविधा के लिए जिले को तीन जोन में बांटा है। तीनों जोन में सबसे अधिक बकाया जोन दो में है। जिसमें 848 करोड़ रुपए का बकाया है। इस जोन में देहात क्षेत्र आता है। ऊर्जा विभाग के लिए नॉन ट्रेसेबल ग्राहक सबसे ज्यादा दिक्कत का कारण बन रहे हैं।
जोन 2 के मुख्य अभियन्ता राजीव गुप्ता ने बिजली उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बिल का भुगतान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष से इस वर्ष 46 फीसदी राजस्व बढ़ा है। बिजली भुगतान के लिए एक मुख्य समाधान योजना भी चलाई जा रही है। इस योजना में अकेले उनके जोन में 222 करोड़ रुपए की छूट का लाभ लोगों को होगा। जल्द ही प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। प्रीपेड मीटर लगने के बाद किसी को छूट का फायदा नहीं मिलेगा।
जोन 3 के मुख्य अभियन्ता अजय ओझा ने बताया कि उनके जोन में करीब 42 करोड़ रुपए का बकाया है। उनके जोन में चार लाख 12 हजार ग्राहक है। नॉन ट्रेसेबल ग्राहक यानी ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके बारे में पता नहीं है वह एक बड़ा सिर दर्द बने हुए हैं। अगर कोई बिजली उपभोक्ता बिल देने से माना करता है तो उसका मामला भू राजस्व को भेज दिया जाएगा। गाजियाबाद के जोन वन जो शहरी इलाका है। वहां करीब 45 करोड रुपए बिजली विभाग के उपभोक्ता पर बाकी है।