Sunday, 24 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 105वां एपिसोड जारी किया गया है. पीएम मोदी आज महिला आरक्षण पर बात कर सकते हैं. पीएम मोदी हाल के दिनों में चंद्रयान-3 और जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता की भी चर्चा करते रहे हैं.
आज रविवार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मान की बात कर रहे हैं. पीएम के मन की बात का यह 105वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता ने सभी भारतीय की खुशी को दोगुना किया है. भारत ने अफ्रीकी यूनियन को जी20 में शामिल कराकर अपनी डिप्लोमेसी का लोहा मनवाया है. पीएम मोदी ने बताया कि अब जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम होने जा रहा है. इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को फायदा होगा. भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर विश्व व्यापार का आधार बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि इससे ना सिर्फ भारत का भला होगा, बल्कि दुनिया को भी इससे बड़ा फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिल्क रूट की तरह ही होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में उस मंजर को भला कौन भूल सकता है जब दुनियाभर के नेता बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित की. नेताओं का एक साथ राजघाट पहुंचना इस बात का सबूत है कि दुनियाभर में बापू के विचार आज भी कितना प्रासंगिक है. पीएम ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गांधी जयंति को लेकर पूरे देश में स्वच्छता से संबंधित बहुत सारे काम प्लान किए गए हैं. पीएम ने बताया कि पीएम ऑफिस में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. स्वच्छता में भी अच्छी भागीदारी देखी जा रही है. पीएम ने कहा कि 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्वच्छता पर बड़ा आयोजन होने जा रहा है. पीएम ने देशभर के लोगों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही यूनेस्को ने कर्नाटक के जिन होयसड़ा मंदिरों को विश्व धरोहरों की सूची में शामिल किए जाने का मतलब है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है. पीएम ने कहा कि इन मंदिरों को 13वीं सदी में बनाया गया था. यह मंदिर निर्माण के लिए भारतीय परंपरा का सम्मान है. पीएम ने बताया कि अब भारत में यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज की संख्या 42 हो गई है.
विश्व पर्यटन दिवस पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर सपाटे के रूप में देखते हैं. यह रोजगार से भी जुड़ा है. सबसे ज्यादा रोजगार टूरिज्स सेक्टर पैदा करता है. बीते कुछ वर्षों में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है. जी20 की सफलता पर पीएम ने कहा कि विदेशी नेताओं ने भारत की विविधता, यहां का रहन सहन और हमारे खान-पानस हमारे धरोहरों से परिचित हुए. जी20 के बाद टूरिज्म का और विस्तार होगा. प्रधानमंत्री ने जीव-जंतुओं पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि “ये जीव-जंतु हमारी आस्था के केंद्र में तो रहने ही चाहिए, हमें इनका हर संभव संरक्षण भी करना चाहिए. बीते कुछ वर्षों में, देश में, शेर, बाघ, तेंदुआ और हाथियों की संख्या में उत्साहवर्धक बढ़ोत्तरी देखी गई है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल के दिनों में चंद्रयान-3, महिला आरक्षण और जी20 शिखर सम्मेलन की लगातार चर्चा कर रहे हैं. हाल ही में पांच दिवसीय संसद सत्र में महिला आरक्षण बिल पास हुआ. बिल पर अभी राष्ट्रपति का अप्रूवल बाकी है. पीएम मोदी महिला सांसदों के साथ भी इस बीच नजर आए और उन्हें सरकार द्वारा उनके हक में किए गए काम के लिए बधाई दी.
पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन, पीएम ऑफिस, आईटी मंत्रालय, बीजेपी के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब और पीएम मोदी के निजी यूट्यूब चैनल पर किया जाता है. पीएम मोदी के फेसबुक पेज पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होता है. आप पीएम के फेसबुक पेज पर भी सुन सकते हैं.