Thursday, 28 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 वर्ष पूरे होने मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गुजरात में शिक्षा से जुड़ी 4500 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह आयोजन अब एक संस्थान बन गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गयी थी. लेकिन 20 साल के बाद दुनिया गुजरात की सफलता देख रही है. मुख्यमंत्री के तौर पर ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन अपने गुजरात के लोगों पर अटूट भरोसा था. जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे. उस समय भी घटनाओं का विश्लेषण कर रहे थे. कहा जा रहा था कि गुजरात से व्यापारी पलायन कर जाएंगे. गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर अहमदाबाद में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (UPA) से कोई सहयोग नहीं मिलता था. उन्हें धमकाया जाता था. विकास में रोड़े अटकाये जाते थे. इसके बावजूद इस राज्य में निवेश आते थे. यहां बड़े-बड़े होटल नहीं थे, जिसमें लोग रह सके.
पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले छोटा सा बीज बोया था. आज इतना विशाल वटवृक्ष बन गया है. वाइब्रेंट गुजरात केवल ब्रांडिंग का आयोजन नहीं है. यह बॉडिंग का आयोजन है. दुनिया के लिए सफल समिट ब्रांड हो सकता है.
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात के आरंभ में बहुत ही कम लोग आते थे. लेकिन आज बड़ी संख्या में प्रतिनिधि आ रहे थे. उन्होंने कहा कि समान अधिकारी, समान व्यवस्था के साथ उनलोगों ने ऐसा किया, जिनके बारे में लोग सोचा नहीं था.
वाइब्रेंट गुजरात टाइम इवेंट से बना संस्थान
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात टाइम इवेंट की जगह संस्थान बन गया है. समय बदल गया, लेकिन एक चीज नहीं बदली. हर बार वाइब्रेंट गुजरात सफलता की सीढ़ी पर चढ़ रहा है. दुनिया की आंख में आंख मिलाकर काम करने का प्रतीक बन गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में अलग-अलग सेक्टर में नये मुकाम पर पहुंचे हैं. ऑटोमोबाइल, एग्रो फूड से लेकर निर्माण के क्षेत्र में गुजरात अग्रणी भूमिका निभा रहा है. भारत से डायमंड एक्सपोर्ट में गुजरात का हिस्सा 80 फीसदी है.
दुनिया की टॉप थ्री इकोनॉमी बनेगा भारत-मोदी
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत किया था कि गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बने. देश ने इस परिकल्पना को बदलते देखा है. 2014 में जब देश की सेवा करने का मौका मिला तो मेरा लक्ष्य था कि भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन बने.
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. भारत ग्लोबल इकोनॉमी पावर बनने जा रहा है. भारत कुछ ही वर्षों में दुनिया की टॉप थ्री इकोनॉमी में होगी. यह मोदी की गारंटी है.
उन्होंने कहा कि भयंकर दिवस से गजुरात को कहा से निकाला है और आज कहां पहुंचा है. जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या हो सकता है.