Saturday, 30 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
जिला अध्यक्ष की सूचना पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बिजली घर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और उक्त घटना की घर निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
बदायूं। विद्युत उपकेंद्र बिसौली ग्रामीण पर अवर अभियंता महेश चंद तंवर एवं उपकेंद्र परिचालक सौरभ कुमार दिवाकर जब अपने उपकेन्द्र पर अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वाहन कर रहे थे, उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली से भरा ऐ हूजूम, जिसमें जसरथपुर गांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बिजली घर पर हमला करते हुए गाली गलौज और मारपीट करने लगे, जिससे उपकेंद्र परिचालक सौरभ कुमार दिवाकर के गंभीर चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने अवर अभियंता को घसीटते हुए अधिशासी अभियंता के कार्यालय ले जाकर हंगामा करने लगे, इसी दौरान उपकेंद्र परिचालक सौरभ कुमार दिवाकर भाग कर कोतवाली पहुंच करं पूरी घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस की मिली भगत के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके उपरान्त् सौरभ कुमार के द्वारा फोन करने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई तहरीर लेने के बावजूद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है, देर हो जाने पवहीं आज उपकेंद्र परिचालक सौरभ कुमार दिवाकर का मेडिकल भी नहीं हो पाया है।
सूचना पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ बिसौली पहुंच गए। जिला अध्यक्ष की सूचना पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बिजली घर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और उक्त घटना की घर निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
आक्रोषित कर्मचारियों ने बिजली घर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया इस दौरान जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तो संघ को मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ेगा।