Thursday, 09 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
असम में कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर हिंदू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. आफताब उद्दीन ने एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कहा था कि हिंदू अपराध करते हैं जिसकी सजा मुस्लिमों को मिलती है. उनका कहना था कि हिंदुओं द्वारा किए गए अपराधों के लिए मुस्लिमों को दोषी ठहराया जाता है.
कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्लाह को आपत्तिजनक टिप्पणी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जालेश्वर विधानसभा सीट से विधायक आफताब उद्दीन ने कहा था कि जहां हिंदू होते हैं, वहां गलत काम होता है. विधायक की इस टिप्पणी पर असम कांग्रेस ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बीते 4 नवंबर को आफताब ने गोलपारा में एक सभा के दौरान कहा था कि जहां भी हिंदू होते हैं, वहां गलत काम होता है, इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के पुजारियों और संतों को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि मंदिर के पुजारी और नामघर की देखभाल करने वाले बलात्कारी होते हैं. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा बढ़ गया और लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस ने विधायक आफताब को किया गिरफ्तार
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बिना देर किए आफताब को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी गुवाहाटी में विधायक वाजिद अली चौधरी के घर से हुई. पुलिस के मुताबिक आफताब के खिलाफ दिसपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295(a), 153A(1)(b)/505(2)IPC) के तहत FIR दर्ज की गई. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
‘आफताब का बयान पूरी तरह से गलत’
वहीं कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्लाह की गिरफ्तारी पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि आफताब उद्दीन मोल्लाह ने कहा था कि जब भी बलात्कार या कोई अपराध होता है, पुजारियों और नामघरिया का नाम सामने आता है. आफताब का ये बयान पूरी तरह से गलत है. इस बयान के लिए आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे.
असम कांग्रेस ने विधायक को भेजा कारण बताओ नोटिस
इसके साथ ही इस मामले में असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने भी आफताब को कारण बताओ नोटिस भेजा है. साथ ही जवाब न देने पर विधायक आफताब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही भूपेन बोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करती. ऐसे में आफताब को माफी मांगनी चाहिए.
जालेश्वर विधानसभा सीट से विधायक हैं आफताब उद्दीन
आफताब उद्दीन मोल्लाह असम की जालेश्वर विधानसभा सीट से विधायक हैं. साल 2021 में उन्होंने AIUDF के प्रत्याशी डॉ. रेजा ए अमीन को करीब 21,980 वोटों से मात दी थी. 2001 से लेकर 2006 तक उन्होंने जालेश्वर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, 2016 के चुनाव में आफताब AIUDF उम्मीदवार साहब उद्दीन अहमद से हार गए थे. जालेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी की बात करें तो यहां 86 प्रतिशत मुसलमान हैं.