Tuesday, 17 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
इस अवसर पर विश्व खाद्य दिवस की थीम वाटर द एसेंशियल इंग्रेडिएंट फॉर ए हेल्थी लाइफ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाए और प्रस्तुतिकरण दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय डा मिश्र एवं उनके समूह के सदस्यों सुश्री आकांक्षा, सुश्री साक्षी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मृदुलता गुप्ता, अप्सा वर्मा प्रिंसिजीत, निधि सक्सेना इत्यादि छात्राओं को पुरस्कार प्राप्त किए।
लखनऊ । नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की आईक्यूएसी की संस्तुति पर विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन रसायन विज्ञान विभाग एवं ट्रामा सेंटर केजीएमयू के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा की गई ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डा० राजीव मिश्र के जी एम यू लखनऊ ट्रामा सेंटर ने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर व्याख्यान दिया। डा. मिश्र ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।
इसी अनुक्रम में सुश्री प्रेरणा ने जल संरक्षण की आवश्यकता एवं विधियों के विषय में छात्राओं से चर्चा की और उन्हें जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विश्व खाद्य दिवस की थीम वाटर द एसेंशियल इंग्रेडिएंट फॉर ए हेल्थी लाइफ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाए और प्रस्तुतिकरण दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय डा मिश्र एवं उनके समूह के सदस्यों सुश्री आकांक्षा, सुश्री साक्षी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मृदुलता गुप्ता, अप्सा वर्मा प्रिंसिजीत, निधि सक्सेना इत्यादि छात्राओं को पुरस्कार प्राप्त किए।
शिविर के द्वितीय सत्र में ऋतुमति अभियान के अंतर्गत डॉ अर्चना सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर शिया पीजी कॉलेज, कॉलेज महानगर उपाध्यक्ष एबीवीपी ने माहवारी के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान किस प्रकार देना चाहिए उसके बारे में बताया।
महाविद्यालय की डा. सीमा पांडे ने भी माहवारी के दौरान सीमित शारीरिक क्रियाओं एवम खेलकूद के लाभ के विषय में जानकारी दी। प्रो. मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को जला संरक्षण, व्यक्तित्व विकास एवं ऋतुमती अभियान के बारे में छात्राओं को बताया और मासिकधर्म के दौरान सावधानियों , स्वास्थ्यवर्द्धक पोषण के विषय में जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा.प्रतिमा घोष एवम डा.नेहा अग्रवाल द्वारा किया गया। रसायन विभाग की डा. ममता वर्मा, डा. सुनीता सिंह, श्रीमती चंदन मौर्या , श्रीमती ललिता पांडे, संस्कृत की डा. वंदना द्विवेदी ने कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया ।