Friday, 06 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आए हैं, भारत उनके साथ मिलकर काम करेगा. दरइसल मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति बनने के एक दिन बाद ही मालदीव से विदेशी सैनिकों को बाहर जाने के लिए कहा था. माना जा रहा है कि मुइज्जू का इशारा भारत की तरफ था, जिसके 75 सैन्य अधिकारी वहां हैं.
भारत आउट का नारा देकर मालदीव में चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू लगातार भारत के विरोध में तेवर दिखा रहे हैं, हालांकि गुरुवार को भारतीय उच्चायुक्त से मुलाकात के दौरान उनके तेवर कुछ नरम नजर आए. मुइज्जू ने कहा कि- मालद्वीव अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा, मुइज्जू ने ये भी उम्मीद जताई कि भारत इस फैसले का सम्मान करेगा.मुइज्जू के इस बयान के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मालदीव ने अपने राष्ट्रपति को लोकतांत्रिक तरीके से चुना है, भारत उनके साथ मिलकर काम करेगा.
मालदीव का राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद मुइज्जू ने ये ऐलान किया था कि देश में जो भी विदेशी सैनिक रह रहे हैं उन्हें देश से बाहर चले जाना चाहिए. ऐसा माना जा रहा है कि मुइज्जू का सीधा इशारा उन 75 सैन्य अधिकारियों की ओर था जो मालदीव में रहते हैं. गुरुवार को भारतीय उच्चायुक्त ने मुइज्जू से मुलाकात की तो मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत मालदीव की संप्रभुता का सम्मान करेगा और दोनों देशों के बीच नए सिरे से संबंध स्थापित कर उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा.
भारतीय उच्चायुक्त ने की मुइज्जू से मुलाकात
गुरुवार को मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू से भारत के उच्चायुक्त मुनु मुहावर ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उच्चायुक्त ने मुइज्जू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें बधाई दी. इसी मुलाकात के दौरान मुइज्जू ने कहा कि संप्रभुता के सिद्धांतों के आधार पर भारत और मालदीव के संबंध ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे. इस मुलाकात में भारत के उच्चायुक्त ने भी दोनों देशों के बीच रिश्ते बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.
विदेश मंत्रालय ने कहा- हम मिलकर काम करेंगे
भारतीय उच्चायुक्त और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के बीच मुलाकात होने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी उन नेताओं में से है जिन्होंने सबसे पहले मादीप के नए राष्ट्रपति बनने पर मुइज्जू को बधाई दी थी. भारतीय उच्चायुक्त ने भी उनसे मुलाकात की है. हमारा मानना है कि लोकतंत्र में लोगों ने मुइज्जू को अपना नेता चुना है, हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे.
POK हमारा अभिन्न हिस्सा
पाकिस्तान में अमेरिकी राजपदूत डेविड ब्लोम के पीओके दौरे का मुद्दा भारत ने अमेरिका के समक्ष उठाया है. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जम्मू कश्मीर का हर हिस्सा भारत का अभिन्न अंग है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की जाएगी कि हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें. बता दें कि पिछले दिनों डेविड ब्लोम ने पीओके के गिलगिट बाल्टिस्तान की 6 दिन की यात्रा की थी. उस समय इस यात्रा को सार्वजनिक नहीं किया गया था.