Sunday, 06 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सियासी करियर फिर पटरी पर आ गया है। मोदी सरनेम मामले में जिस तरह से उन्हें पहले सजा हुई और फिर अपनी सांसदी भी गंवानी पड़ी, वो राहुल के साथ-साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए भी किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। लेकिन अब वो दौर बीत गया है, कांग्रेस और राहुल दोनों के लिए नया सवेरा फिर कई मौके लेकर आया है। ये मौके कांग्रेस के लिए बड़े सियासी बस्टर जैसे हैं और इसी के जरिए कई सपने भी पूरे किए जा सकते हैं।
इसी कड़ी में राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। असल में शुक्रवार रात को राहुल, लालू के दिल्ली वाले निवास पर उनसे मिलने पहुंच गए। क्या बात हुई, अभी तक साफ नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि राजद प्रमुख ने अपने हाथों से बना चंपारण मटन राहुल गांधी को जरूर खिलाया। अब जैसा लालू का सियासी करियर रहा है, उनका एक एक्शन, उनका एक बयान सिर्फ एक नजरिए से देखना ठीक नहीं रहता। उसके कई अलग-अलग मायने निकाले जाते हैं।
इसका ट्रेलर तो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की पहली पटना वाली बैठक के दौरान भी दिखा दिया था। उनकी तरफ से राहुल गांधी को दूल्हा कहा गया था। ये भी कह दिया था कि विपक्ष बारात बनकर उनके साथ चलेगा। राजनीति में दूल्हा का मतलब सभी बखूबी समझते थे, ऐसे में लालू के बयान के मायने यही निकले कि राहुल गांधी को एक बार फिर विपक्ष का चेहरा बनाया जाए।
अब जब तक राहुल गांधी, मोदी सरनेम मामले में फंसे थे, उनका पीएम रेस से बाहर होना लाजिमी था। ऐसे में दूल्हे वाले बयान का भी ज्यादा असर नहीं पड़ता। लेकिन अब बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया है। एक राहत ने राहुल को फिर पीएम रेस में ला दिया है। इस बड़े ट्विस्ट के बाद राहुल ने भी सीधे लालू प्रसाद यादव से ही मुलाकात की है। अभी तक बैठक को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है।