Tuesday, 23 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। आवाज प्लस डेस्क।। लखनऊ में अब रात में बिजली की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाइट पेट्रोलिंग मध्यांचल प्रबन्ध निदेशक भवानी सिंह खगारौत अपने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थ अधिकारीयों को देते नजर आ रहे है। प्रबन्ध निदेशक का एक मात्र उद्देश्य प्रदेश को बिजली चोरी और लाइन लॉस रोकने के साथ ही बेहतर सप्लाई उपलब्ध कराना है।
इसी क्रम में आज प्रबंध निदेशक मध्यांचल भवानी सिंह खगारौत ने फैजुल्लागंज के उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां पिछले शुक्रवार एवं शनिवार से लंबी दूरी की एसटी लाइन तथा जर्जर तथा कम क्षमता की एबीसी केबल के कारण विद्युत आपूर्ति पर परिवर्तक की एबीसी केबल के जल जाने से बाधित हो रही थी।
इस सन्दर्भ में अधिशासी अभियंता सीतापुर रोड सुधीर भारती द्वारा बताया गया कि उपरोक्त मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एबीसी केबल डालकर नई लाइन बनवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया गया है। इस निरीक्षण में प्रबंध निदेशक मध्यांचल भवानी सिंह खगारौत ने अधिकारियों को रात्रि में सजग रहने नाइट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए तथा अगले दिन लोड बैलेंस करने के भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्रबंध निदेशक मध्यांचल भवानी सिंह खगारौत ने यह भी निर्देशित किया कि नए संयोजन के लिए जहां इंफ्रा उपलब्ध नहीं है, विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सूचित करें तथा तत्काल एलटी केबल के कार्य एवं 11केवी के कार्य भी रिवैंप में करवा दें, जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रह सके तथा लोड की समस्या का समाधान हो सके।