Sunday, 29 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिहार शिक्षक भर्ती की ओर से दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होंगे. इस वैकेंसी में कक्षा 6-8 और माध्यमिक कक्षाओं 9वीं, 10वीं,11वीं और 12वीं के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. हालांकि अभी दी गई डेट्स की पुष्टि नहीं की हुई है. इसलिए सही डेट जानने के लिए BPSC के पोर्टल पर चेक करते रहें.
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा बिहार में इस समय शिक्षक पद पर भर्तियां चल रही है. बीते दिनों में 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसके नतीजे भी अब घोषित कर दिए गए हैं. अब इसके लिए डाक्यूमेंट्स अपलोडिंग और अन्य फॉर्मलिटीज को तेजी से पूरा किया जा रहा है. ऐसे में बिहार लोक सेवा आयोग ने सेकंड फेज की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का दूसरा फेज 03 नवंबर से शुरू होगा और यह प्रक्रिया 14 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगी. ये पद कक्षा 6-8 और माध्यमिक कक्षाओं 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए भरी जाएंगी. हालांकि अभी दी गई डेट्स की पुष्टि नहीं की हुई है. इसमें बदलाव भी हो सकते हैं. इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि सही डेट जानने के लिए BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर लेटेस्ट उपदटेस चेक करते रहें.
BPSC Teacher Recruitment: दिसंबर में हो सकता है एग्जाम
बिहार शिक्षक भर्ती की तरफ से दूसरे सेकंड फेज के लिए एग्जाम दिसंबर में कंडक्ट हो सकते हैं. आयोग द्वारा जारी सूचना में ये कहा गया है कि ये एग्जाम 07 से 10 दिसंबर, 2023 तक हो सकता है. हालांकि, एग्जाम डेट भी फिलहाल टेंटेटिव है.
BPSC Teacher Recruitment 2023: बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
आपको बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए चल रहे पहले फेज का प्रोसेस 02 नवंबर, 2023 को खत्म हो जाएगी। इस दौरान जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए सेलेक्ट हुए हैं उन्हें सीएम नीतीश कुमार की ओर से नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। फिलहाल तो, बीपीएससी की ओर से पहले शिक्षक एग्जाम रिजल्ट को लेकर आपत्तियां मांगी गई है. जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा है कि अगर किसी भी कैंडिडेट को रिजल्ट के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत है तो वो एफिडेविट के माध्यम से अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक का मौका दिया जाएगा.