Tuesday, 03 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के एरियर की 4838 फाइलों पर अधिकारी और बाबू कुंडली मारे बैठे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से जोड़ते हुए ऑनलाइन कर दी। लेकिन इसके बावजूद मनबढ़ भ्रष्टाचारी अफसर एरियर भुगतान में आनाकानी कर रहे हैं।
मामले में महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 329 मामले बांदा में लंबित हैं। हरदोई में 256, रायबरेली 184, कानपुर देहात 175, फतेहपुर 173, प्रयागराज 157, आगरा 156, कन्नौज 154, फर्रुखाबाद 135, गाजीपुर 125, लखनऊ 123, बस्ती 122, लखीमपुर खीरी 108 व बुलंदशहर में 102 मामले लंबित हैं।
ऑनलाइन व्यवस्था में शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करता है। जिसे संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को अग्रसारित करना होता है। फिर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से बिल बनाकर भुगतान होता है।
तबादला नियमावली बदलेगी
उधर, यूपी के 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में तैनात शिक्षकों के स्थानांतरण की नियमावली में बदलाव की तैयारी हो रही है। अब एकल स्थानांतरण पांच की बजाय तीन साल में होगा। इस सम्बन्ध में संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा निदेशक से स्थानांतरण नियमावली का प्रस्ताव नए सिरे से मांगा है।