Sunday, 10 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
काफी घाटा में चल रहा बिजली विभाग ने अब ये निर्णय लिया गया है कि जिन-जिन लोगों का बिल बकाया है, उसे जल्द से जल्द वसूल लिया जाए, इसमें सरकारी विभाग भी आते हैं। इससे स्पष्ट है कि घरेलू और व्यावसायिक बकायेदारों के साथ-साथ बिजली का बिल शासकीय बकायेदारों से भी वसूला जाएगाए इसके तहत सिंचाई विभाग, जल सस्थान, पीडब्ल्यूडी और बेसिक शिक्षा विभाग को नियमित बिल जमा करने के लिए पत्र भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सरकारी विभागों को भेजे जा रहे उपरोक्त पत्र में के साथ ही उनके खाते में बची शेष धनराशि का भी उल्लेख किया है। कहा जा रहा है कि अपने बिजली बकाए का भुगतान शीघ्र कर दें अन्यथा कनेक्शन काटकर दिया जाएगा। बिजली निगम के चेतावनी पत्र से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। वे बिजली कटने से बचाने के लिए निगम से सम्पर्क करने की कोशिश में जुटे है।
उत्तर प्रदेश में इस अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा। अभियान के तहत कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जल्द से जल्द बाकायदारो का बिल वसूल लिया जाए ताकि होने वाले घाटे की भरपाई हो सके।
बिजली के बिल में मिल रही भारी छूट
अगर आपका बिजली का बिल बकाया है तो आप अपने बिल की भरपाई अवश्य कर दे क्योंकि सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश में बिल पर छूट की भी स्कीम चलाई जा रही है, तो आपको सरचार्ज में छूट भी मिल जाएगी। इसके लिए आपको बिजली विभाग से संपर्क करना होगा। जो बकायदार अपना बिजली के बिल जमा नहीं करवाएंगे, उन पर और भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।