Sunday, 08 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कानपुर में हुए बिजली निगम में डेढ़ करोड़ से अधिक के केस्को घोटाले घोटाले में कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर बंटी स्वामी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है, जिसके खाते में घोटाले की रकम ट्रांसफर की गई है. इस महिला के एकाउंट का सत्यापन बंटी स्वामी ने किया था.
उत्तर प्रदेश के कानपुर बिजली निगम में डेढ़ करोड़ से अधिक की ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को अरेस्ट किया है. जालसाजों के लिए यह फर्जी एकाउंट खुलवाने में मदद करता था.अब पुलिस फर्जी अकाउंट प्रोपराइटर महिला सुमन की तलाश कर रही है. केस्को में हुई इतनी बड़ी ठगी मामले की जांच कर रही कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस वारदात के पीछे बंटी और बबली वाली कहानी है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान बंटी स्वामी के रूप में हुई है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है और आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है. पुलिस ने इससे पहले भी जालसाजों के इस नेटवर्क के छह लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा है. बता दें कि कानपुर केस्को में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक का रिलेशनिशप मैनेजर बंटी स्वामी जलसाजों के लिए खाता खोलने में मददगार रहा है.
उसकी मदद से ही जालसाजों ने कानपुर बिजली विभाग के लगभग 1900 उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया बिजली बिल के करोड़ों रुपए हड़प लिए थे. इस मामले में पुलिस अब तक पूर्व में अरेस्ट 6 आरोपियों से 90 लख रुपए बरामद किए हैं. बता दें कि बिजली निगम के अधिकारियों ने बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी एकाउंट खोलकर उसमें उपभोक्ताओं द्वारा पेमेंट कराने का आरोप लगाया था. इस संबंध में अधिकारियों ने ICICI बैंक के अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
इसमें पुलिस ने बैंक के सीनियर मैनेजर, मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जांच के दौरान पता चला कि बैंक में चिरौरी गाजियाबाद निवासी बंटी स्वामी रिलेशनशिप मैनेजर है और उसने ही सुमन नाम की महिला के खाते का सत्यापन किया था, जिसमें यह रकम ट्रांसफर हुई है. इसके लिए बंटी को ठगी की टोटल रकम का तीन प्रतिशत हिस्सा भी मिला है. एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि आरोपी को बागपत से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में महिला सुमन के पति योगेंद्र को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है.