Wednesday, 30 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
क्षेत्र में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल जाने का प्रकाश में आया है, जिस पर लगभग 5 एमबीए मात्र का लोड़ था, लेकिन किस कारण से यह ट्रांसफार्मर फूका, इसका जबाब शायद अवर अभियन्ता आर पी सिंह के पास नहीं है।
लखनऊ। जिम्मेदारी पर एक बार फिर लापरवाही भारी पड़ी। अवर अभियन्ता आर पी सिंह को शिवपुरी, चिनहट को ज्वाइन किये अभी कुछ ही समय हुए है, लेकिन इस कुछ समय में ही अपने विवादित कार्यो से पूरे लेसा में चर्चित हो गयें है। ताजा मामला उनके क्षेत्र में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल जाने का प्रकाश में आया है, जिस पर लगभग 5 एमबीए मात्र का लोड़ था, लेकिन किस कारण से यह ट्रांसफार्मर फूका, इसका जबाब शायद अवर अभियन्ता आर पी सिंह के पास नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 29 की रात शिवपुरी, चिनहट 33/11 केवी उपकेंद्र में रखा चार 10 एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर में से एक 10 एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कई फीडरों की आपूर्ति ठप हो जाने से हाहाकार मच गया, उपभोक्ताओं द्वारा शिवपुरी पावर हाउस को घेर लिया, मौके पर स्थानीय पुलिस पहुॅच कर हालात पर काबू पाया। मौके पर उपखण्ड अधिकारी यहॉ तक अधिशाषी अभियन्ता, अधिक्षण अभियन्ता तक को शिवपुरी, चिनहट पावर हाउस आना पड़ा।
आनन फानन में दूसरे क्षेत्र के अवर अभियन्ताओं ने दूसरे ट्रांसफार्मर से लगभग 5 एमबीए लोड को शेष 10 एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर में जोड़कर किसी तरह आपूर्ति की जा रही है। आज देर रात तक जला 10 एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने जाने की सम्भावना है।