Saturday, 13 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। प्रदेश में संस्कृत के पठन पाठन को गति देने में लगी प्रदेश सरकार ने यहां पर काम कर रहे मानदेय शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। शासन ने प्रदेश के 570 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में पहले से पढ़ा रहे 518 मानदेय शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ाए जाने को हरी झंडी दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्ताव पर मुहर लगी। नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक थी।प्रदेश सरकार ने अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विवि समेत पांच निजी विवि की स्थापना को हरी झंडी दी है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर विवि कानपुर नगर, शारदा विवि आगरा, फ्यूचर विवि बरेली व जीएस विवि हापुड़ की स्थापना के लिए आशय पत्र जारी करने पर सहमति दी है। इन विवि की स्थापना से जहां संबंधित विषय में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा वहीं काफी लोगों को रोजगार भी मिलेगा।