Friday, 22 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, उत्तर प्रदेश के के 76 में वार्षिक महाधिवेशन का भव्य समापन अध्यक्ष - पावर कारपोरेशन आशीष गोयल द्वारा किया गया। संगठन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूम में डॉ आशीष गोयल ने कहा कि जैसा कि आप सब लोग इस बात से अवगत है कि कॉरपोरेशन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, हम लोग लगातार घाटे में चल रहे हैं, हम सब लोगों को मिलकर कॉर्पोरेशन की आर्थिक स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है, इसके लिए प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाना पड़ेगा, बिना कार्य संस्कृति को बदले कॉर्पोरेशन की स्थिति सुधर नहीं सकती और जब तक आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक चाहते हुए भी हम अपने कार्मिकों को कोई आर्थिक लाभ देने की स्थिति में नहीं है। वर्तमान में केंद्र सरकार की नीतियों में जो लगातार बदलाव हो रहे हैं उसके आधार पर यह कहना मुश्किल है की सरकार कितने दिनों तक घाटे में चल रहे इस विभाग को आर्थिक मदद करेगी? हमें उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ शत प्रतिशत बिलिंग और सही बिल समय से उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
जूनियर इंजीनियर संगठन की मांगों पर अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि केंद्रीय अध्यक्ष/महासचिव से इस संदर्भ में लगातार बात हो रही है आगे भी चर्चा करके इन मांगों को पूरा किया जाएगा। संगठन के संरक्षक इंजीनियर सतनाम सिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आपके इस विभाग मैं आने के उपरांत हमारे सदस्यों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान आई है, लेकिन काफी बड़ी संख्या में हमारे सदस्य हड़ताल के दौरान निलंबित हुए हैं, यदि आज उनकी बहाली हो गई होती तो सदन का माहौल अलग ही होता। सतनाम सिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया है कि सभी निलंबित कार्मिकों पर यथाशीघ्र निर्णय लेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर जयप्रकाश केंद्रीय अध्यक्ष जूनियर इंजीनियर संगठन ने डॉक्टर आशीष गोयल द्वारा सभी निलंबित सदस्यों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिए जाने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा सदन में उपस्थित सभी सदस्यों से हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि आप सब लोग फील्ड में जाकर दुगनी ऊर्जा से कार्य करेंगे तथा एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे।
संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल ने मुख्य अतिथि के सामने संगठन की समस्याओं और मांगों को बहुत ही प्रभावी तरीके से रखा। सभा का संचालन केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल द्वारा किया गया।
महाधिवेशन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंताओं ने प्रतिभाग किया तथा बेहतर उपभोकता सेवा हेतु प्रस्ताव और संवर्ग की समस्याओं पर चर्चा की गई।
संगठन के समापन सत्र पर अध्यक्ष समस्त ऊर्जा निगम डॉक्टर आशीष गोयल के अतिरिक्त प्रबंधन की तरफ से पंकज कुमार प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेश इंजीनियर कमलेश बहादुर सिंह, निर्देशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन, इंजीनियर जीडी द्विवेदी निदेशक वितरण भी सम्मिलित हुए।
अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग अभिमन्यु धनकर आदि इंजीनियर सुशील चंद्र दिक्षित, इंजीनियर सतनाम सिंह, इंजीनियर एस बी सिंह, इंजीनियर, एस एम सिंह, इंजीनियर एस पी सिंह, इंजीनियर सुरेश चंद्र सिंह सहित संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों सदस्यों ने प्रतिभाग किया।