Thursday, 18 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
- बुधवार की सुबह खेत जोतने गये वृद्ध की गांव के ही लोगों से हुआ था विवाद
- एक ही जमीन को दो लोगों ने कराया रजिस्ट्री, इसके लिए सुबह दोनों बीच हुआ विवाद
- पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
रून्नीसैदपुर। महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के खरहुआ गांव में जमीनी विवाद में पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की बलुआ पंचायत के खरहुआ निवासी 65 वर्षीय रामसूरत राय के रूप में की गई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव के ही उमाशंकर राय के घर के पास की एक जमीन को रामसूरत राय के द्वारा लिखवा गया था। बाद में फिर उसी जमीन को उमाशंकर राय के द्वारा लिखवा लिया गया।
बुधवार की सुबह रामसूरत राय ट्रैक्टर लेकर सुबह उस जमीन को जोतने गया था। इसी क्रम में उमाशंकर राय और रामसूरत राय के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई। इसके बाद उमाशंकर राय सहित अन्य ने मिल कर लाठी डंडे से पीट-पीट कर रामसूरत राय को जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए नजदीक के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में रामसूरत राय की मौत हो गई। घटना के बाद आस पड़ोस में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इलाके में सनसनी मच गई। ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही महिन्द्वारा थानाध्यक्ष अजय कुमार व पुअनि रविन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं शव को पोस्मार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर मृतक के पुत्र नवल कुमार के बयान के आधार पर थाना में आवेदन देते हुए गांव के ही उमा शंकर राय, विक्रम राय, अनिल कुमार, कमोद कुमार, वृज मोहन कुमार और अरविंद राय पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक मामले में एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है।
जमीनी विवाद को लेकर सुबह मृतक और आरोपित के बीच तु-तु-मैं-मैं की घटना के बाद मारपीट हुई थी। हालांकि, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नही मिले है। मृतक की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है - मनोज कुमार तिवारी