Thursday, 04 January 2024 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिना बिजली मीटर लगे चल रहे ग्राम सचिवालय और सामुदायिक शौचालय
अमेठी में बिना बिजली मीटर लगे चल रहे ग्राम सचिवालय और सामुदायिक शौचालय
- रिपोर्ट- संजीव श्रीवास्तव/आवाज प्लस
अमेठी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अन्तगर्त मघ्यांचल बिधुत वितरण निगम अपने कारनामों से लगातार सुर्खियों में बने रहने की मानो कसम खा ली हो, एक के बाद एक प्रकाश आ रहे कारनामों से अधिकारी तो परेशान रहते है, साथ ही विभाग की छबि धुमिल होती है। ताजा मामला अमेठी जनपद से है, जहां 86 ग्राम पंचायतें, जिनके पास अपना भवन है ही नहीं है, उनमें खुलेआम बिजली चोरी कर उपकरण चलाये जा रहे हैं। यहीं नहीं जिले की 682 ग्राम पंचायतों में से 596 ग्राम पंचायतों के पास खुद का सचिवालय है। उनमें बिजली का कनेक्शन हो भी गया है। लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के चलते मीटर नही लगा है।
सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण हुआ है, बिजली का कनेक्शन भी है लेकिन इनमें भी मीटर नहीं लगा है। सभी सचिवालयों को हाईटेक बनाने के लिए कंप्यूटर, पंखा व लाइटों का इंतजाम किया गया है। हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन ऑप्टिकल फाइबर लगाए जाने की कवायद शुरू हो गई। कुछ ग्राम पंचायतें पूर्ण रूप से काम भी कर रही है। लेकिन बिना मीटर लगे ही राजस्व को चूना लगाकर ग्राम सचिवालय में विद्युत उपकरण चल रहे हैं। वहीं, इन्हीं पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों में कनेक्शन होने के बावजूद बिना मीटर लगे बिजली से सबमर्सिबल पंप चल रहे हैं।
ग्राम पंचायतों में बने हाईटेक सचिवालय व सामुदायिक शौचालय बिना मीटर लगे बिजली से चल रहे हैं। जिससे पावर कॉरपोरेशन को हर महीने लाखों रुपये की चपत लग रही है। जिले की 682 ग्राम पंचायतों में से 86 ग्राम पंचायतों में सचिवालय के लिए अपना भवन नही है। बिना भवन के चल रहे ग्राम सचिवालयों में बिजली चोरी से उपकरण चलाए जा रहे है। जिन ग्राम पंचायतों में सचिवालय के लिए अपना भवन नहीं है। वहां पर सचिवालय का काम धाम प्रधान के आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय में निपटाया जा रहा है। बिना भवन के ग्राम पंचायतें बिजली की भरपूर चोरी कर राजस्व को चूना लगा रहे है।