Saturday, 02 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
चुनाव आयोग ने मिजोरम के लोगों की मांग पर मतगणना की तारीख तीन दिसंबर की जगह चार दिसंबर को कराने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग की ओर से इस बाबत प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी गई है.
मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणाम अन्य चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ घोषित नहीं होंगे. मिजोरम के लोगों की मांग पर चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित करने की तारीख तीन दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर को करने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से कई आवेदन मिले थे, क्योकि वहां के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है.
आवेदन में मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर, 2023 (रविवार) से कुछ हद तक बदलने का अनुरोध किया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने चार दिसंबर (सोमवार) को मतगणना कराने का निर्णय किया है. हालांकि आम चुनाव के कार्यक्रम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.