Saturday, 04 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
भूकंप के झटकों से शुक्रवार की रात दिल्ली-NCR कांप उठा. ये भूकंप के तेज झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 थी. इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. जानतें हैं किस तीव्रता पर कितना नुकसान होता है.
भूकंप के झटकों से शुक्रवार की रात दिल्ली-NCR कांप उठा. ये भूकंप के तेज झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 थी. इसका केंद्र नेपाल था. इस तीव्रता में नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. जानतें हैं किस तीव्रता पर कितना नुकसान होता है.
अगर 0 से 1.9 की तीव्रता की बात करें तो इतने मैग्नीट्यूड से आए भूकंप के झटके महसूस नहीं होते, सिर्फ भूकंप केंद्र ही इन झटकों के बारे में पता लगा सकता है.
वहीं, 2 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप में हल्का कंपन होता है. भूकंप अगर ज्यादा डेप्थ में है तो जोरदार झटके भी महसूस हो सकते हैं, मगर नुकसान की आशंका नहीं होती.
अगर रिक्टर स्केल पर आए भूकंप की तीव्रता 4 से 5.9 होती तो इससे नुकसान की शुरुआत हो जाती है. पंखा और घर का सामान हिलने लगता है. खिड़कियों के भी टूटने की आशंका होती है.
बता दें कि 7 से 7.9 तीव्रता वाले भूकंप में तबाही आने का खतरा होता है. इतनी तीव्रता पर मकान गिरने लगते हैं. हर तरफ बस तबाही ही तबाही नजर आती हैं.
वहीं, रिक्टर स्केल पर अगर भूकंप की तीव्रता 8 से 8.9 होती है तो यह भयंकर तबाही लाता है. समुद्र में सुनामी भी उठ सकती है, जिसकी मार सैकड़ों किलोमीटर दूर तक पड़ती है. वहीं, 9 से ऊपर तो हर तरफ तबाही ही दिखेगी.
क्या आप भी "आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनना चाहते है?
दैनिक "आवाज प्लस" एक डिजिटल/प्रिंट संस्करण है, जो स्थानीय ब्यूरो अथवा सोशल प्लेटफॉर्म से आपके समक्ष प्रस्तुत किया जाता है. "आवाज प्लस" परिवार का हिस्सा बनने हेतु अपना नाम, जिला का नाम, मोबाइल नम्बर व फोटो को हमारे हेल्पलाइन नम्बर 8009927772 पर व्हाट्सप्प करे, आवेदन पूर्णतः निःशुल्क एवं सभी पद अवैतनिक है। ....धन्यवाद
हिंदी दैनिक "आवाज प्लस" का डिजिटल संस्करण को पढ़ने हेतु नीचे दिये गये लिंक को करे क्लिक ...
https://epaper.awazplus.in/index.php/2023/11/04/dainik-digital-newspaper-awaz-plus-date-04-11-2023/