Friday, 24 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
किसान के खेत में फसल को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए खेत के चारों ओर विद्युत प्रवाहित तार फैलाया गया था। रात में अंधेरा होने के चलते तार का पता नहीं चला और 45 वर्षीय पतरू वलसु टेकाम इसकी चपेट में आ गया।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। यहां जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत में बिछाए गए खुले इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार्रवाई के डर से खेत मालिक ने शव को खेत में ही दफना दिया और ऐसे रहने लगा मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं। उधर, परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार वालों ने मृतक की खोजबीन जारी रखी लेकिन 4 दिन बाद जब इस पूरे मामले से पर्दा हटा तो सभी के पैरों तले की जमीन खिसक गई। फिलहाल पुलिस ने खेत मालिक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।
इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आते ही दर्दनाक मौत
घटना जिले के कोठारी पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले तोहगांव की है। गिरिधर धोटे नामक किसान के खेत में फसल को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए खेत के चारों ओर विद्युत प्रवाहित तार फैलाया गया था। रात में अंधेरा होने के चलते विद्युत प्रवाहित तार का पता नहीं चला जिसके कारण 45 वर्षीय पतरू वलसु टेकाम खुले इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजन ढूंढने निकले तो खेत में दिखा मिट्टी का टीला
मृतक पतरू टेकाम रात भर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस की कार्य प्रणाली से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं थे, लिहाजा मृतक के परिजनों ने ही पतरु टेकाम की तलाश शुरू कर दी। पतरु टेकाम रोजाना जिस रास्ते से काम पर जाया करता था उसी रास्ते पर खेत में परिजनों ने बारीकी से खोजबीन शुरू कर दी। जब परिजन गिरधर के खेत में पहुंचे और उससे बात करनी चाही तो उसके हाव-भाव संदिग्ध नजर आ रहे थे। इसके बाद तो उन्होंने गिरधर के खेत में बारीकी से जांच शुरू कर दी तब उन्हें खेत में एक भरा हुआ गड्ढे जैसा दिखाई दिया। गड्ढे को भरने के बाद जमीन पर मिट्टी के टीले जैसा दिखाई दे रहा था और वहां कुछ कीड़े भी लगे हुए दिखाई दे रहे थे जिससे परिवार वालों का शक बढ़ा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए गड्ढे को खोदा तो पूरा मामला सामने आ गया और चार दिन बाद इस रहस्य से पर्दा उठा।
कार्रवाई के डर से खेत में दफनाया शव
जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने सख्ती से खेत मालिक गिरधर से पूछा तो उसने बताया कि इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से पतरु की मौत हो गई थी इसके कारण कार्रवाई के डर से घबराकर उसने शव को यही खेत में दफना दिया। जांच अधिकारी विकास गायकवाड ने कहा, 20 तारीख को पुलिस स्टेशन कोठरी में युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई, इस मामले में जांच शुरू थी। जांच के दौरान 23 तारीख को हमें जानकारी मिली कि एक खेत में युवक की बॉडी दफनाई गई है। इस जानकारी के आधार पर हम घटना स्थल पर पहुंचे। कार्रवाई दौरान खोद कर देखा गया तो यह शव पतरु टेकाम का ही था। उन्होंने बताया कि परिवारों वालों की शिकायत के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।