Thursday, 02 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। यातायात पुलिस लाइन में यातायात माह की शुरुआत की गई। इस नवंबर माह में पूरा महीना भर शहर में शहरियों को यातायात नियमों की जानकारी के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर शख्स को यातायात नियम का पालन अपने और अन्य लोगों के लिए करना चाहिए।
पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ हृदेश कुमार ने कहा कि अगर यातायात नियम का पालन किया जाए तो सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आ सकती है। मामूली सी चूक जीवन पर भारी पड़ जाती है। एक व्यक्ति के नियम तोडऩे से कई और जिंदगियां प्रभावित हो जाती हैं। हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक होना चाहिए।
कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल, रीजनल परिवहन आयुक्त लखनऊ रामफेर द्विवेदी, आरटीओ लखनऊ, पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ हृदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखनऊ अजय कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सुजीत कुमार दुबे और प्रभारी निरीक्षक यातायात के साथ-साथ हीरो मोटोकॉर्प से सुमित मिश्रा, पंकज शर्मा, मारुति सुज़ुकी से सैयद एहतिशाम, शुभम सोती फाउंडेशन से अनवारुल अब्बास, यातायात वार्डन अंशू दीक्षित सहित कॉलेज के उपस्थित छात्र/छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान रीजनल परिवहन आयुक्त लखनऊ रामफेर द्विवेदी द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।
यातायात जागरुकता के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक लखनऊ अजय कुमार द्वारा स्कूल व कॉलेज के उपस्थित छात्र/छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी। इस अवसर पर यभी अधिकारीयों ने यातायात सम्बन्धित उपकरण का निरीक्षण भी किया।
बताते चले कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है।