Wednesday, 29 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लंबे संघर्ष के बाद इन 41 मजदूरों को उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल से बाहर निकाला गया है. 12 नवंबर के बाद से ये सभी मजदूर इस सुरंग में फंसे हुए थे. इन सभी मजदूरों ने 17 दिनों कर अपने धैर्य और साहस को बनाए रखा. टनल से बाहर निकलने पर इन मदजूरों के परिजन काफी खुश हैं और सरकार और रेस्क्यू दल के सदस्यों को धन्यवाद दे रहे हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा...
धैर्य और साहस के आगे पहाड़ हार गया…जी हां, मंगलावर को उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूर टनल से बाहर निकल गए. 17 दिन बाद उनके चेहरे पर खुशियां लौटीं. रेस्क्यू टीम ने बिना थके, बिना रुके इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इन मजदूरों ने भी अपना हौंसला नहीं छोड़ा. धैर्य और साहस बनाए रखा. मजदूरों के बाहर निकलने के बाद उनके परिजन काफी खुश हैं.
टनल से बचाए गए मजदूरों में से एक श्रमिक सोनू की मां ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. मैं सरकार और सभी बचाव दल के सदस्यों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरे बेटे को मेरे कोद में डाल दिया. मैं उन्हें लाख-लाख शुक्रिया अदा करती हूं. मेरे बेटे ने कहा कि वह दो दिन में वापस लौट आएगा.’ बता दें कि सोनू बिहार के छपड़ा का रहने वाला है.
पटाखे जलाकर मनाया जश्न
वहीं, असम के कोकराझार के रहने वाले मजदूर राम प्रसाद नरजारी के पिता ने कहा, ‘सुरंग के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए मैं भारत सरकार और असम सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे यह सुनकर राहत मिली कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.’ बेटे के टनल से बाहर निकलने की खुशी में नरजारी के परिवार के सदस्यों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया.
काफी अच्छा लग रहा है, सब लोग खुश हैं
श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले मजदूर राम मिलन के बेटे संदीप कुमार ने बताया कि काफी अच्छा लग रहा है. सब लोग खुश हैं. उनसे बात हुई है. मैं केंद्र सरकार और बचाव कर्मियों का धन्यवाद करता हूं.
हमने आज दिवाली मनाई
वहीं, श्रावस्ती के ही संतोष कुमार की मां ने कहा, ‘हमने संतोष से फोन पर बात की है और वह इस समय अस्पताल में है. आज हमने दिवाली मनाई. हम केंद्र सरकार और बचावकर्मी को धन्यवाद देते हैं.’
मैं बहुत खुश हूं…मेरे बेटे को सुरक्षित बचा लिया गया
लखीमपुर खीरी (यूपी) के रहने वाले मजदूर मंजीत के पिता ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे को सुरक्षित बचा लिया गया है. सुरंग के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं.’