Tuesday, 04 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
भोपाल। भोपाल में ड्रग्स तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है. शहर के कई इलाके ड्रग्स तस्करी के हॉटस्पॉट बन गए हैं. अब ड्रग्स की ऑनलाइन तस्करी की जा रही है. नशे के सौदागर लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अलावा कई बेवसाइटों के जरिए ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं।
भोपाल समेत देशभर के युवाओं में नशे का चलन बढ़ता जा रहा है. तस्कर और पेडलर्स अब नशे का अवैध कारोबार ऑनलाइन कर रहे हैं. यहां ऑनलाइन प्लेफॉर्म पर और बेवसाइट के जरिए नशीली दवाएं बेची जा रही है. ऑनलाइन कारोबार की वजह से ड्रग्स बेचने और खरीदने वाली वेबसाइट और एप्लिकेशनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इन डिजिटल मंचों पर, ग्राहकों को आसानी से ड्रग्स उपलब्ध कराई जा रही है।
ड्रग्स तस्करी के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम का हो रहा उपयोग
साइबर क्राइम के एडीसीपी शैलेन्द्र चौहान ने बताया ड्रग्स की बिक्री और खरीद के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फेक आईडी बनाकर इस गैरकानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा है. इस बढ़ते अवैध व्यापार पर पुलिस का कहना है पहले सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई हैं।
ऑनलाइन ड्रग्स तस्करी
इंटरनेट की बढ़ती उपयोगिता और अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन और कंप्यूटर होने के कारण, ऑनलाइन तस्करी बहुत आसान हो गई है. नशे के आदी हो चुके लोगों तक आसानी से ड्रग्स की सप्लाई की जाती है. अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए गुप्त तरीके से ड्रग्स की स्मगलिंग की जा सकती है, जो फिलहाल पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।