Friday, 01 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नई दिल्ली (New Dehli)। रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya)में बन रहे भव्य मंदिर (grand temple)के भूतल का निर्माण (Construction)इस वर्ष 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए श्रीरामजन्मभूमि (Sri Ram Janmabhoomi)तीर्थ क्षेत्र ने कारीगरों की संख्या में इजाफा किया है। अब तक 2500 कारीगर मंदिर निर्माण कार्य में लगे थे। तीर्थ क्षेत्र के इस फैसले के बाद अब कारीगरों की संख्या एक हजार और बढ़ गई है। अब 3500 कारीगर दिन रात तीन पालियों में इस मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने में जुटे हैं।
भूतल के साथ ही प्रथम तल का भी काम साथ में चल रहा है। भवन निर्माण समिति दोनों तलों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य ले कर चल रही है। दर्शनार्थियों को 22 जनवरी के बाद केवल भूतल के गर्भगृह में स्थापित होने वाले रामलला तक जाने की ही अनुमति रहेगी। इसलिए समिति के निर्देश पर कार्यदाई संस्था एलएंडटी युद्ध स्तर पर भूतल के काम को अंतिम रूप देने में जुटी है।