Saturday, 08 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
इंसान का नेचर जिज्ञासु होता है. उसे हर चीज की तह तक जाने की लालसा होती है. अपने इस जिद्द की वजह से कई बार इंसान अपना नुकसान भी कर बैठता है. इसके बावजूद वो रिस्क लेने से बाज नहीं आता. हाल ही में मेक्सिको के ओक्साका में मौजूद एक चर्च के पास खुदाई के दौरान आर्कियोलॉजिस्ट्स ने नर्क के द्वार के मिलने का दावा किया गया. उनके मुताबिक़, सैंकड़ों साल पहले इस द्वार को सील कर दिया गया था. लेकिन अब वो लोग इसे वापस खोलने की तैयारी कर रहे हैं.
ओक्साका के मितला के नजदीक बने मेक्सिकन चर्च के पास ये डिस्कवरी हुई. बताया जा रहा है कि सैंकड़ों साल पहले इस द्वार के पास कई पुरोहितों की लाश दफनाकर मंत्रों और जापों के जरिये द्वार को बंद कर दिया गया था. 1521 के दौर में इस द्वार को बंद कर दिया गया था. इसके नीचे नर्क की दुनिया छिपी हो सकती है. अब इस द्वार को खोलने की कोशिश की जा रही है. इस द्वार के ऊपर चर्च बना दिया गया था. जब इसकी जमीन की खुदाई हुई, तब आर्कियोलॉजिस्ट्स को एक के बाद एक कई तरह की हैरान करने वाली चीजें मिलने लगी.
खुदाई में दिखा द्वार
चर्च की खुदाई के दौरान ऐसी कई चीजें मिली, जिसने आर्कियोलॉजिस्ट्स को हैरान कर दिया. इसमें एक दरवाजा मिला, जिसे ज़ापोटेक लोग नर्क का द्वार बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दरवाजे के उस पार मौत की दुनिया है. इस दरवाजे से होते हुए ही आत्माएं दूसरी दुनिया में जाती है. अब Mexican National Institute of History and Anthropology की टीम जियोफिजिकल स्कैनिंग के जरिये इस दरवाजे के पीछे मौजूद सुरंग को स्कैन कर रही है.
जमीन से 26 फ़ीट की गहराई पर दरवाजा
इस प्रॉजेक्ट पर अब National Autonomous University of Mexico और ARX Project साथ काम कर रहे हैं. इस चर्च के नीचे कई टॉम्ब्स हैं. इनकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इनमें बंद लाशें नर्क के दरवाजे को सील कर रही हैं. इन्हें ढूंढने के बाद ही द्वार को खोला जा पाएगा. हालांकि, इस खुदाई का कई लोग विरोध भी कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जिस चीज को सदियों पहले सील किया गया है, उसे खोलना कहीं से भी अक्लमंदी का काम नहीं है. इससे कोई अनर्थ ही हो सकता है.