Monday, 15 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। डुमरा रोड के नाहर चौक स्थित टाइटन शो रूम से चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर की पहचान पूर्वी चम्पारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विन्देश्वर साह के पुत्र अर्जुन साह उर्फ आर्यन और जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंतखुर्द निवासी स्व. बिरा पासवान के पुत्र जितन पासवान के रूप में की गई है। इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर इस गिरोह के पांच सदस्य फरार हो गये है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात मेहसौल ओपी प्रभारी गौड़ी शंकर बैठा को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी ओपी क्षेत्र में झीरझीरी पुल के पास इक्कठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बन रहे है। इस की जानकारी ओपी प्रभारी द्वारा एसपी मनोज कुमार तिवारी को दी गई। इसके बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इसके बाद टीम रेलवे झीरझीरी पुल के नीचे पहुंची तो पुलिस को गाड़ी को देखकर बदमाश भागने लगे। इस दौरान जवानों ने भाग रहे दो बदमाशो को खदेड़ कर पकड़ लिया।
- पूरे देश में घुम-घुमकर ब्रांडेड शोरूम में शटर काटकर करते हैं चोरी:
एसपी ने बताया कि पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ये लोग पूरे देश में घुम-घुम कर शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। बीते तीन मई को सीतामढ़ी-डुमरा रोड नाहर चौक स्थित टाईटन घड़ी के शो रूम में सभी लोग मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है। एसपी ने बताया की अर्जुन साह उर्फ आर्यन पर उत्तराखंड के नैनीताल के हलदानी थाना में तो जितन पासवान झारखंड के टाटा जेल से रिहा होकर बाहर आया है।