Saturday, 23 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिजली सप्लाई की गड़बड़ियों को लेकर विद्युत निगम ऐक्शन मोड में है। इसी क्रम में प्रबंधन निदेशक पी. गुरु प्रसाद ने बुलंदशहर के खुर्जा में तैनात अधिशासी अभियंता राहुल को निलंबित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई की गड़बड़ियों को लेकर विद्युत निगम ऐक्शन मोड में है। इसी क्रम में प्रबंधन निदेशक पी.गुरु प्रसाद ने बुलंदशहर के खुर्जा में तैनात अधिशासी अभियंता राहुल को निलंबित कर दिया है। अधिशासी अभियंता राहुल पर एक साल से अधिक समय तक 33 केवी ब्रेकर की मरम्मत न कराने का आरोप है। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र डिवाई के इस ब्रेकर की बात 19 दिसम्बर को बिजली आपूर्ति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में उठी थी। बुलंदशहर वितरण क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।
उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता राहुल का दायित्व था कि वह इस ब्रेकर की समय पर मरम्मत कराते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उत्तरदायित्वों का भलीभांति निर्वहन न करने और काम में शिथिलता बरतने के आरोप में यूपी सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 के नियम-3 के उल्लघंन का उत्तरदायी मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया है।
निलंबन आदेश में बताया गया है कि निलंबन की अवधि में अधिशासी अभियंता राहुल मुख्य अभियंता (पा.प.) उ.प्र.पा.ट्रा.का.लि. मेरठ से सम्बद्ध रहेंगे। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।