Friday, 06 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सैटेलाइट डाटा के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि पानी के ओवरफ्लो से झील फट सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तीस्ता में आई बाढ़ एक बार फिर तबाही मचाएगी. सिक्किम में खराब मौसम के कारण सभी स्कूल और कॉलेज 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.
सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद तबाही मची हुई है. तबाही में अब तक 19 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं. वहीं सेना और एनडीआरएफ टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है. मुख्य सचिव वीबी पाठक ने कहा कि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील में बुधवार तड़के अचानक आई बाढ़ की त्रासदी में अब तक 19 शव बरामद किए जा चुके हैं.
इसके अलावा सिक्किम में आई तबाही अभी थमी भी नहीं है कि प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक अलर्ट एक और ग्लेशियल झील शाकू चू के लिए है. बताया जा रहा है कि सैटेलाइट डाटा के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि पानी के ओवरफ्लो से झील फट सकती है. अगर ऐसा हुआ तो तीस्ता में आई बाढ़ एक बार फिर तबाही मचाएगी. सिक्किम में खराब मौसम के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और युनिवर्सिटी 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.