Wednesday, 18 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
गाज़ा के एक अस्पताल पर हुए हवाई हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान किसी एक घटना में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है. फिलिस्तीन दावा कर रहा है कि यह हमला इजराइल ने किया है. हालांकि, इजराइल ने इसका खंडन करते हुए हमले का जिम्मेदारा फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PJI) को ठहराया है.
इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग में अब तीसरे प्लेयर की एंट्री होती नजर आ रही है. गाजा पट्टी के एक अस्पताल अल-अहलि अरब पर रॉकेट हमला हुआ है जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस हमले के पीछे इजराइल और फिलिस्तीन दोनों एक दूसरे पर आरोप गढ़ रहे हैं. गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय यह दावा कर रहा है कि यह रॉकेट हमला इजराइल द्वारा किया गया है. वहीं, इजराइल ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि इसके पीछे फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PJI) का हाथ है.
इजराइली अधिकारियों ने यह दावा करते हुए कहा कि अस्पताल पर हमला, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए एक रॉकेट से हुआ है, जिसका संचालन गाजा पट्टी से होता है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘इजराइली सेना की जांच में पता चला है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की बौछार की गई थी, जो अस्पताल के नजदीक से गुजर रहे थे. इन्हीं रॉकेट में एक का प्रक्षेपण असफल रहा है. अस्पताल पर हुए हमले का जिम्मेदार इस्लामिक जिहाद है’.
क्या है फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PJI)
साल 1981 में फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की स्थापना हुई थी. इसे मिस्र में फिलिस्तीनी छात्रों द्वारा स्थापित किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य वेस्ट बैंक, गाजा और इजरायल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए अन्य क्षेत्रों में फिलिस्तीनी राज्य स्थापित करना था. बताया जाता है कि पीजेआई को ईरान से समर्थन मिलता है. वह उनके प्रशिक्षण, विशेषज्ञता और धन की आपूर्ति करता है. इसके अलावा हथियार भी मुहैया कराता है.
कई अंतरराष्ट्रीय देशों ने की निंदा
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की पूरे देश में निंदी हो रही है. मध्य पूर्व के कई देशों ने इस हमले की निंदा की जा रही है और इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसमें जिनमें जॉर्डन और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक भी शामिल हैं. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के दौरे पर हैं. जॉर्डन में उनको एक सम्मेलन में भी सम्मिलित होना था लेकिन हमले के बाद उसे कैंसिल कर दिया गया है.
फांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. फ्रांस इसकी निंदा करता है. वहीं, इजिप्ट के राष्ट्रपति ने कहा कि इस हमले के पीछे पूरी संभावनाएं है कि इजराइल ने ही इसे अंजाम दिया है.