Friday, 08 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
# ओटीएस योजना के प्रचार प्रसार में निकली रैली
# घरों में ओटीएस योजना के पर्चे बांटे गए
# फैजुल्लागंज उपखंड विद्युतकर्मी पहुंचे डोर टू डोर
# लोगों से की बात, ओटीएस योजना के लाभ के बारें में बताया
लखनऊ। पावर कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता उठा सकें, इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को फैजुल्लागंज उपखंड क्षेत्र में विद्युत कर्मियों ने जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी इंजीनियर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि समाधान योजना 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी। रैली में अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड सीतापुर रोड इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी इंजीनियर दीपेंद्र सिंह, अवर अभियंता फैजुल्लागंज इंजीनियर सुरेश कुमार और अवर अभियंता दाउदनगर इंजीनियर आकर्ष श्रीवास्तव एवं उपखंड के समस्त कर्नाचारी उपस्थित रहे।
बताते चले कि प्रदेश सरकार ने बकायदार उपभोक्ताओं को सहूलिया देते हुए एक मुफ्त समाधान योजना लागू की है। जिसमें समस्त विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्य निजी नलकूप, निजी संस्थान वह औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए व विद्युत चोरी के मामले में जुर्माने की राशि में 65 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को 31 अक्टूबर तक के मूल बकाया का 30 प्रतिशत पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना होगा। यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक लागू है।