Thursday, 06 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिला अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगा है. यहां भर्ती रहे मरीज ने पैर के इलाज के दौरान पेट चीर देने का आरोप लगाया है. मरीज ने जिलाधिकतरी माला श्रीवास्तव से शिकायत की है. उधर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ महेंद्र मौर्या ने जो बताया वह भी कम चौंकाने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मरीज के पैर में नॉन हीलिंग अल्सर है, जिसका इलाज प्लास्टिक सर्जन करेगा.
सीएमएस डॉ महेंद्र मौर्या ने यह भी कहा कि यह मरीज अस्पताल में भर्ती होने का आदी है. सीएमएस महेंद्र मौर्या का कहना है कि उसके पेट का ऑपरेशन अस्पताल में नहीं हुआ है, बल्कि उसने खुद अपने आप चाकू मार लिया, जिसपर टांका लगाया गया था. हालांकि सीएमएस इस बात का जवाब नहीं दे सके कि पेट में चाकू मारने पर पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया? बता दें कि मरीज राजकुमार लालगंज का रहने वाला है.
सीएमएस डॉ महेंद्र मौर्या ने जो कहानी बताई उसके मुताबिक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं होना चाहता था. जिसके बाद उसे सर्जिकल वार्ड से ऑर्थो में रेफर कर दिया गया. लेकिन फिर भी वह नहीं गया. इसके बाद जब सिस्टर ने उसकी फाइल जमा कर दी तो वह गया. वहां जाकर उसने सिस्टर के साथ गली गलौज की और कहा कि वह पेट में चाकू मार लेगा और सभी को फंसा देगा. इसके बाद उसने पेट में चीरा लगा लिया. इसकी सोहना मिलते ही मैं खुद मौके पर पहुंचा और उसे एमर्जेन्सी में एडमिट करवाकर स्टीट्चेस लगवाए.