Sunday, 01 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSEनई दिल्ली: आज यानी रविवार 1 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं इस अभियान में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। इस ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपील की है कि देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सभी अपना हाथ बटाएं।
जानकारी दें की, जहां आगामी सोमवार यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जाएगी। वहीं इससे पहले देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ चलाया जाएगा। इस बाबत PM मोदी ने लोगों से सुबह 10 बजे से एक घंटे के लिए लोगों से स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की अपील की है। इतना ही नहीं PM मोदी ने इस श्रमदान के लिए ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ का नारा भी दिया है।
जानें स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है कि देश का कोना-कोना साफ सुथरा हो।
लोगों को बाहर खुले में शौच करने से रोका जाए।
भारत के हर शहर और ग्रामीण इलाकों के घरों में शौचालय का निर्माण करवाया जाए।
PM मोदी की अपील
इस बाबत PM मोदी ने गांधी जयंती के से ठीक पहले स्वच्छता अभियान में सभी देशवासियों से अपील करते हुए, सोशल मीडिया ‘X’में ट्वीट करते हुए कहा है कि, “स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं।”
स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं- Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2023
वंदे भारत में भी होगी सफाई
ख़ास बात यह है कि, आज के इस अभियान के दौरान, देशभर में चल रही 29 वंदे भारत ट्रेनों हर 14 मिनट में साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत भी 1 अक्टूबर से होगी। इसकी औपचारिक शुरुआत स्वयं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन में करेंगे।