Sunday, 29 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की हालत टाइट है. वर्ल्ड कप के लिए चुने 15 खिलाड़ियों में सभी को आजमा कर देख लिया. पर जीत इनके पास नहीं फटक रही. अब सामने भारत है, जो टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है. ऐसे में क्या दिखेगा- मेन इन ब्लू की जीत का सिक्सर या इंग्लैंड का एक और सरेंडर.
वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है. ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच का टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा, जबकि पहली गेंद 2 बजे फेंकी जाएगी.
वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक भारत का पंच देखा मतलब उसे अपने पिछले पांचों मैच जीतते देखा. अब बारी है जीत का सिक्सर लगाने की. मुकाबला इंग्लैंड से है, जो कहने को तो डिफेंडिंग चैंपियन है. लेकिन, इस बार टूर्नामेंट में अभी तक ये हालातों के मारे हैं. टीम के लिए मैच जीतना तो जैसे पहाड़ तोड़ने जैसा काम हो गया है. और, यही वजह है कि 10 टीमों के क्रिकेट के सबसे बड़े दंगल में वो सबसे ताकतवर टीमों में से एक होकर भी नीचे से नंबर वन हैं. अब इन हालातों में आज उनका भारत से सामना है. क्या वो फाइट देंगे? या टीम इंडिया एक आसान जीत की स्क्रिप्ट लिखेगी?