Monday, 08 January 2024 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
अधिशासी अभियन्ता और महिलाकर्मी के अश्लील शिकायती पत्र लीक करने में आरोप में लखनऊ के दो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज होने का मामला सामने आया है. मुकदमा लखनऊ के विद्युत वितरण खण्ड रेजीडेंसी में तैनात संविदा कर्मी एक महिला की तरफ से दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि दोनों पत्रकारों ने महिला के खिलाफ की गई अश्लीलता फैलाने सम्बंधी विभागीय शिकायती पत्र अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप पर लीक कर दिया था. इस पत्र में महिला का नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज था. जिसके बाद महिला के फोन पर ऊल-जलूल फोन आने शुरू हो गये, जिसके बाद महिला की तरफ से कम्प्लेन दर्ज कराई गई।
दरअसल, विद्युत वितरण खण्ड के कर्मचारियों की तरफ से यूपी कार्पोरेशन लिमिटेड, शक्ति भवन में एक शिकायती पत्र भेजकर कहा गया था कि यहां के अधिशासी अभियंता एक महिला कर्मी को अपने केबिन में बुलाकर तमाम देर के लिए बंद हो जाते हैं, यहां तक की एक दिन अभियंता महोदय महिला कर्मी को गोद में बिठाए पाए गये. पत्र में कहा गया है कि इससे विद्युत वितरण खण्ड का माहौल खराब होने के साथ विभाग की इज्जत पर बट्टा लग रहा है।
यह पत्र लखनऊ के सौरभ मौर्या व मो. कामरान नामक दो पत्रकारों द्वारा अपने अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप में लीक कर दिया था. शिकायत में महिला ने कहा कि, इस ग्रुप में बिजली विभाग से जुड़े कई अफसर और कर्मचारी जुड़े थे, जिससे उसके नाम व पहचान को दाग लगा है. महिला की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई।
लखनऊ कमिश्नरेट के पश्चिम स्थित थाना वजीरगंज में मुकदमा संख्या 392 की धारा 66 (सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम) के तहत दोनों पत्रकारों पर 29 दिसंबर 2023 को मुकदमा लिखा गया है।