Thursday, 28 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद विवादों में आ गए थे. बिधूड़ी ने विशेष सत्र में दानिश अली को अपशब्द कहे थे. हालांकि उनके बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया था.
लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के बाद सुर्खियों में आए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी मिली है. पार्टी ने उन्हें राजस्थान के टोंक का प्रभारी बनाया है. टोंक जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी उनके पास होगी. ये गुर्जर बहुल जिला है और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का गढ़ है. हालांकि रमेश बिधूड़ी को ये जिम्मेदारी दानिश अली विवाद के पहले ही दी गई थी. रमेश बिधूड़ी को 11 जनवरी को ये जिम्मेदारी दी गई थी. टोंक जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं.
बता दें कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है और इसी के तहत अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी. वह 5 साल का सूखा करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. चर्चा है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर पार्टी राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दे सकती है.
क्या है दानिश अली का मामला?
चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया कि पहले दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.
हालांकि इन आरोपों पर दानिश अली ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने एक्स पर घटना वाले दिन की लोकसभा की कार्यवाही का एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया था और कहा कि उनकी ओर से संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं की गई थी.