Saturday, 21 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
अमेरिकी मां-बेटी की रिहाई का अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हमास ने अभी भी 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इनमें कई देशों के पुरुष, महिलाएं, युवा लड़के, लड़कियां, बुजुर्ग लोग शामिल हैं. बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद कई लोगों को बंधक बना लिया था.
इजराइल से जारी जंग के बीच हमास ने दो अमेरिकियों को रिहा कर दिया. इसमें एक महिला और उसकी बेटी शामिल है. दो हफ्ते पहले यानी सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद हमास ने दोनों को बंधक बना लिया था. हमास ने जिन अमेरिकी मां-बेटी को रिहा किया है, उनके पास इजराइल की भी नागरिकता है. ये दोनों अमेरिकी फिलहाल इजराइल में इजरायली अधिकारियों के पास सुरक्षित हैं. हमास ने कहा कि वह कतर सरकार के साथ एक समझौते के तहत उन्हें रिहा कर रहा है.
अमेरिका ने अपने नागरिकों की रिहाई का स्वागत किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हम उनकी रिहाई का स्वागत करते हैं. मगर 10 इस जंग में 10 अमेरिकी नागरिक अभी भी लापता हैं. हम जानते हैं कि उनमें से कुछ को हमास ने बंधक बनाया होगा. ब्लिंकन ने कहा कि हमास ने अभी भी 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है. इनमें कई देशों के पुरुष, महिलाएं, युवा लड़के, लड़कियां, बुजुर्ग लोग शामिल हैं.
ब्लिंकन ने कतर को कहा शुक्रिया
ब्लिंकन ने कहा कि हर एक अमेरिकी को मुक्त कराने का काम जारी है. गाजा में फंसे अमेरिकियों को सुरक्षित करने का हमारा काम निरंतर चल रहा है. मैं कतर सरकार को उनकी महत्वपूर्ण सहायता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अमेरिका बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हर दिन हर मिनट काम करेगा.
हमास के कब्जे में अभी भी 200 से ज्यादा बंधक
बता दें कि हमास के कब्जे में अभी भी 200 से ज्यादा बंधक हैं. इन बंधकों में इजराइली नागरिकों के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यूनाइटेड नेशंस और अमेरिका सहित कई देशों ने हमास से नागरिकों को रिहा करने की अपील की थी. ईरान ने भी हमास से अपील की थी कि वो बंधकों को रिहा करे. इसके साथ ही ईरान ने इजराइल से भी फिलिस्तीन और गाजा पर हमला बंद करने की अपील की थी.
14 दिनों से जारी है जंग, 5500 से ज्यादा की मौत
इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 दिनों से जंगा जारी है. अब तक दोनों पक्षों को मिलाकर 5500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल में 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि गाजा में 3000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. वहीं, इस जंग में 12000 से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए हैं. वहीं, इजराइल में भी 4800 से अधिक लोग जख्मी हैं.