Monday, 07 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के नागौर में गजब नजारा देखने को मिला. इस कार्यक्रम में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को भी आमंत्रित किया गया था. जैसे ही सांसद ने भाषण शुरू किया, भीड़ ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
कार्यक्रम में हुई नारेबाजी से सांसद भड़क गए और मंच से ही कह दिया कि जो किसान विरोधी बातें कर रहे हैं वो 50 हजार वोटों से हारेंगे. सांसद ने इतना कहा ही था कि भीड़ ने और जोर से मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद सांसद ने नेताओं को किसान विरोधी भी करार दिया.
कृषि कानून आने पर तोड़ लिया था गठबंधन
बता दें कि साल 2018 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर सासंद बने थे. इसके बाद जब केंद्र सरकार कृषि कानून लेकर आई तो उन्होंने गठबंधन तोड़ लिया था.
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?
रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के नाम से नई नीति तैयार की है. इसमें स्टेशनों के विकास की योजना बनाई गई है. ये स्टेशन की जरूरतों के मुताबिक दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है.
इस योजना के अन्तर्गत स्टेशनों को शहर के मुख्य स्थान के रूप में विकसित करने की प्लानिंग है. रेल यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए हितधारकों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है. इसके तहत देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है और आधुनिक सुविधाओं को बहाल करने की कवायद की जा रही है.