Saturday, 23 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
10 लाख की विद्युत चोरी विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ी और दो उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। टीम को चेकिंग के दौरान करीब 11 किलोवाट का विद्युत भार चलता पाया गया।
हापुड़। हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने हापुड़ डिवीजन के गांव मुरादपुर निजामसर में छापामार कार्रवाई कर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 10 लाख की विद्युत चोरी विजिलेंस विभाग की टीम ने पकड़ी और दो उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। टीम को चेकिंग के दौरान करीब 11 किलोवाट का विद्युत भार चलता पाया गया।
हापुड़ के विजिलेंस विभाग के एससी यादव ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ गांव मुरादपुर निजामसर में छापा मार पाया कि सुरेश कुमार पुत्र हरि सिंह तथा राजेश पुत्र रामशरण बिजली चोरी कर आटा चक्की चला रहे थे। चेकिंग के दौरान यह भी पाया गया की आटा चक्की के साथ पंखे, समरसेबल बिजली चोरी कर चलाए जा रहे थे। चेकिंग के दौरान विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी है।