Sunday, 24 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कैडेट्स को सदैव इन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा- वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा नियमों का ध्यान रखेंगे, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे तथा एक स्वस्थ-सुरक्षित-स्वच्छ सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करेंगे।
लखनऊ। सड़क किनारे जलती बत्ती, हमसे कुछ कहना चाहती है.... लाल ठहर, पीली तैयारी और हरी चलना सिखाती है, “जल्दी करें जल्दबाजी नहीं,सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा-ऐसे अनगिनत स्लोगन के साथ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। कैडेट्स ने स्लोगन तथा पोस्टर के माध्यम से दर्शाया कि हम सबका जीवन अनमोल है इसलिए इसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने इस अवसर पर कहा कि सड़क पर जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसी हिसाब से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है, इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। कैडेट्स को सदैव इन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा- वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा नियमों का ध्यान रखेंगे, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे तथा एक स्वस्थ-सुरक्षित-स्वच्छ सड़क संस्कृति विकसित करने का प्रयास करेंगे। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार नियमों का पालन न करना अपराध भी है जिसमें चालान के साथ साथ सजा भी हो सकती है।
प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए न इसी प्रकार से सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
जागरूकता अभियान में कैडेट नैंसी विश्वकर्मा, शुभांगी, शिवानी, गीतांजलि, गौरवी, सोनल, ललिता, श्रेया, अंजलि, महिमा, शीलू, माया, खुशी, सारिका, सिद्धी, पूजा, आशी, प्रियांशी, ज्योति राजपूत, ज्योति गौतम, बुशरा, श्रेया शुक्ला, श्रेया यादव, अंजनी, प्रज्ञा आदि ने भाग लिया।