Wednesday, 30 August 2017 01:30 PM
VIVEK KUMAR
लखनऊ में बुधवार को स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ये खबर तो झूठी निकली लेकिन इसके पीछे जो कहानी सामने आई वो और भी ज्यादा चौंकाने वाली है।
दरअसल बुधवार सुबह पुलिस को किसी ने सूचना दी कि कृष्णानगर के कैम्ब्रिज स्कूल में किसी ने बम रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ स्कूल पहुंची।
बम की खबर की जानकारी प्रिंसिपल को दी। इसके बाद स्कूल खाली करवा दिया गया। पुलिस ने स्कूल की तलाशी ली तो वहां कुछ नहीं मिला।
इसके बाद फोन नंबर के ट्रेस किया गया तो मामला खुल गया। ये हरकत स्कूल के ही कक्षा छह के एक स्टूडेंट की थी आज उसका स्कूल आने का मन नहीं था तो उसने अपने पिता के मोबाइल से पुलिस को ये खबर दे दी।
बच्चे के पिता रेलवे में हैं। बच्चे को उसके पिता ने स्कूल छोड़ा उसके कुछ देर बाद ही वहां पुलिस पहुंच गई और स्कूल की छुट्टी करवा दी गई।
फोन करने के बाद बच्चे ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। पुलिस की पड़ताल में नंबर ट्रेस कर लिया गया। पुलिस छात्र को पकड़ ले गई है।