Tuesday, 22 August 2017 12:05 PM
VIVEK KUMAR
शिक्षामित्रों के आंदोलन के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का कार्यक्रम घोषित हो गया है। परीक्षा 15 अक्तूबर को होगी। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
टीईटी का रिजल्ट आने के बाद दिसंबर में सहायक अध्यापकों की नई भर्ती होगी।
इसमें शिक्षामित्रों को 2.5 अंक प्रति वर्ष का वेटेज दिया जाएगा। अधिकतम वेटेज 25 अंक होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की नियमावली में संशोधन किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्र सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से 1 अगस्त 2017 से शिक्षामित्र के पद पर प्रत्यावर्तित माने जाएंगे। उन्हें 1 अगस्त से 10 हजार रुपये प्रति.
महीने मानदेय दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शिक्षामित्र स्वेच्छा से वर्तमान विद्यालय या उनके मूल विद्यालय में पदस्थापित होने का विकल्प दे सकते हैं। उनके विकल्प के अनुरूप उनकी पोस्टिंग की जाएगी।
भारांक से शिक्षामित्रों को फायदा
दिसंबर में होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती में अगर नए अध्यर्थी और शिक्षामित्र को 200 अंक की परीक्षा में 100 -100 अंक मिलते हैं तो शिक्षा मित्र को दस वर्ष के अनुभव के आधार पर 2.5 अंक प्रति वर्ष के हिसाब से 25 भारांक मिलेंगे। यानी उसके अंक 125 हो जाएंगे और वह नए अभ्यर्थी से दौड़ में आगे हो जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में असिस्टेंट टीचर के पद पर शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर 25 जुलाई को फैसला सुनाया था। इसमें 1 लाख 72 हजार में 1 लाख 38 हजार शिक्षामित्रों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में ये भी कहा था कि सभी 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को दो साल के अंदर टीईटी की परीक्षा पास करनी होगी, इसके लिए दो मौके मिलेंगे।