Thursday, 13 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कैथल. हरियाणा के कैथल में एक महिला ने गुहला विधानसभा से जजपा विधायक ईश्वर सिंह को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. विधायक के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की भी की. चीका क्षेत्र के गांव भाटिया में घग्गर नदी का बांध टूटने के बाद पानी गांव में भर रहा है और विधायक यहां हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. विधायक के थप्पड़ मारते का एक वीडियो भी कुछ ही देर में वायरल हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने सवाल किया कि 5 साल बाद अब क्या लेने आए हो. बाढ़ग्रस्त एरिया के लोग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से काफी नाराज नजर आ रहे हैं रहे हैं.
अगर बात करें एक दिन पहले की तो जब जिला उपायुक्त जगदीश शर्मा भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे तो एक साधू के द्वारा उनको अपशब्द कह दिए गए थे. हरियाणा के कैथल के चीका क्षेत्र में घग्गर नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. 40 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और कई गांवों की आबादी में भी पानी भर गया है. बुधवार शाम को पंजाब बॉर्डर के साथ लगते भाटिया गांव में घग्गर का बांध अट गया और पानी गांव व खेतों में भर गया. गुहला के जजपा विधायक ईश्वर सिंह हालात का जायजा लेने गांव भाटिया में पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया.
इसी भीड़ के बीच एक बुजुर्ग महिला ने विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ईश्वर सिंह को विधायक बने 5 साल हो गए हैं, लेकिन वे कभी भी यहां दुख सुख में शामिल होने नहीं आए, अब वो यहां पर क्या लेने आए हैं. कुछ समय तक विधायक ईश्वर सिंह का विरोध होता रहा. यहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई. इसके बाद यहां पर जब विधायक बात कर रहे तो बीच में एक बुजुर्ग महिला आई और उन्होंने विधायक को थप्पड़ जड़ दिया.
इसके बाद विधायक के सुरक्षा कर्मियों ने विधायक को भीड़ से बचाया. इस मामले में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी है. इस स्थिति में ग्रामीणों का गुस्सा स्वाभाविक है. ग्रामीणों के बीच गांव में आई प्राकृतिक आपदा में कोई कुछ नहीं कर सकता है.