Tuesday, 01 October 2019 10:00 PM
adminझारखंड के साहेबगंज में एक बार फिर भीड़ ने अफवाहों पर यकीन करते हुए सड़क पर ही मौत का फैसला सुना दिया. इस बार भीड़ ने दो महिलाओं समेत 4 लोगों पर चोटीकटवा होने का आरोप लगाया और उग्र भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह राधानगर के मीरनगर गांव में एक महिला की चोटी कटने की अफवाह फैली. देखते ही देखते अफवाह पूरे इलाके में फैल गई. ग्रामीण चोटीकटवा गिरोह को खोजने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों ने भीख मांग रही एक महिला और एक पुरुष को गिरोह का सदस्य समझ कर धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई करते हुए मीरनगर ले आए.
वहीं राधानगर गांव में भी भीख मांग रहे एक 10 साल के बच्चे और एक 35 वर्षीय महिला को चोटी कटवा गिरोह का सदस्य समझकर जमकर पीटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ ने पुलिस की एक नहीं सुनी. उग्र भीड़ ने उल्टे पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया.
पथराव में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने करीब 25 राउंड हवाई फायरिंग की. गुस्साई भीड़ ने एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी तरह पुलिस बल भीड़ को काबू करने में सफल हो पाया. वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत हो गई.