Saturday, 13 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कल हुई 143958 मात्र की बकाया की वसूली को लेकर शायद ही किसी उपभोक्ता द्वारा इस प्रकार की कदम उठाए जाने का मामला शायद ही कभी प्रकाश में आता है, लेकिन जो हालात वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा बकाया वसूली को लेकर बनाया जा रहा है, उससे इस प्रकार की घटनाएं अब अक्सर देखने अथवा सुनने को मिलेगी। यदि विभाग बिल जारी होने के उपरान्त निर्धारित देय तिथि उपरान्त कनेक्शन काटने जब उपभोक्ता के घर जाता है, भले ही वह राशि मात्र 500 - 500 हो, तो किस प्रकार से उपभोक्ता के व्यवहार का सामना करना होता है, यह फील्ड में काम करने वाले अवर अभियंता और उनके टीम ही महसूस कर सकती है, बंद एयर कंडीशन केबिन में कुर्सी तोड़ने एवं इस प्रकार के आदेश देने वाले अधिकारीगण महसूस नहीं कर सकते। ऐसे हालात में यदि किसी उपभोक्ता द्वारा किसी प्रकार का हिंसक रूप अपनाता है, जिसमें किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की जान चली जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ऐसी दशा में बहुत ज्यादा होगा, तो उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कुछ पैसा देकर अपना पीछा छुड़ा लेगा, लेकिन पैसा ही सब कुछ नहीं होता उस पत्नी से पूछिए, जिसका सुहाग किसी उपभोक्ता द्वारा किसी प्रकार का हिंसक रूप के कारण चला जाएगा या उन बच्चों से पूछिए, जिनके सिर से पिता का साया चला जाएगा। अभी भी समय है पावर कारपोरेशन को इस प्रकार के बेतुका आदेशों को जारी करने के पहले इन सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि किसी प्रकार का किसी के साथ भी कोई अनहोनी ना हो।
बिजनौर। पाश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड - नजीबाबाद, बिजनौर के अवर अभियंता दीपक कुमार को आज बकायेदार उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन काटने के दौरान पैर मे गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मण्डावर अंतर्गत ग्राम सादकपुर उर्फ बिलासपुर, पोस्ट नारायणपुर निवासी महिपाल सिंह विद्युत खाता संख्या सेवन सेवन 77102 195 154 है, का ₹143958.00 काफी समय से बकाया चल रहा था।
शासन के निर्देशानुसार बकाया शत प्रतिशत वसूली अभियान के तहत विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय नजीबाबाद में कार्य अवर अभियंता दीपक कुमार अपने सहयोगी टीम के साथ उपरोक्त परिसर पर बकाए का भुगतान प्राप्त करने गए थे, भुगतान प्राप्त ना होने की दशा में उनके परिसर का विद्युत विच्छेदन कर दिया गया। विद्युत विच्छेदन होने के उपरांत वहां उपस्थित उपभोक्ता महिपाल सिंह और उन पुत्र साहब सिंह अपने अज्ञात साथियों के साथ आपत्तिजनक गालियां देते हुए पथराव शुरू कर दिया, इसी दौरान उपभोक्ता के पुत्र साहब सिंह द्वारा तमंचा से अवर अभियंता दीपक कुमार पर गोली चलाई गई, जो उनके पैर पर आकर लगी। जख्मी अवर अभियंता दीपक कुमार को जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया। घटना के उपरांत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध थाना मण्डावर के प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत 323, 333, 336, 353, 504 व 307 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना उपनिरीक्षक विश्व बंधु को सौंपी गई है।
घटना की जनकारी होते ही उप्र पावर कारर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया लगातार घटना पर पूरी नजर बनाएं हुए हैं।
इस घटना के उपरांत राज्य विद्युत पारिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन हरकत में आ गई है। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने तत्काल इस प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी कार्यवाही भी करने की मांग की है। इसके साथ ही उप्र विद्युत कर्मचारी सुरक्षा अधिनियम को तत्काल बनाए जाने की पुनः मांग की है।