Sunday, 30 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार की सुबह ट्रांसफार्मर से 11 हजार की लाइन का तार जोड़ते समय संविदा कर्मी मन्नू सिंह कुशवाहा 32 बर्ष की बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों की मदद से इसे इलाज के लिए मुहम्दाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने इसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया ।
मृत कर्मी गा़म नारायणपुर जनपद बलिया का रहने वाला है। मन्नू की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वह पिछले तीन वर्षों से संबिदा लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था। वह अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था। जो बिजली का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से उसके परिवार पर दुःखों पहाड़ सा टुट गया है। इस घटना से उसकी मां पवित्री देवी, पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल था।उसकी एकमात्र संतान डेढ़ बर्ष की पुती़ मुन्नी है। वह कोटवा विद्युत सब स्टेशन पर पिछले तीन वर्षों से कार्यरत था। बताया जाता है कि गा़मीणों की शिकायत पर वह मनियां गांव में सेट डाउन लेकर टांस्फार्मर का तार जोड़ रहा था। इसी बीच किसी ने आपूर्ति चालू कर दी । जिसके चलते वह बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। गा़मीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के सम्बन्ध में प़भारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि कोतवाली से उसके मौत की सूचना मिली है। मेमो भी मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।इस घटना से बिभाग के प़ति संविदा कर्मियों में बेहद रोष व्याप्त है। आश्चर्य तो यह है कि इस घटना के बावत जब बिभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो बिजली बिभाग के जे ई सहित सभी अधिकारियों का नम्बर पहुंच से बाहर बता रहा है। बहरहाल छः माह में हुई तीसरे लाइनमैन की मौत से शासन एवं बिभाग की संवेदनहीनता से आमलोगों में बेहद गुस्सा है।