Friday, 10 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे. यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. सपा मुखिया ने जातिगत जनगणना को चुनावी बयार कहते हुए बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंडल आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की और हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस और बीजेपी पर हमलावर है. हाल ही में अखिलेश मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांगेस और बीजेपी को फिर से आड़े हाथों लिया. उन्होंने दोनों पार्टियों को घेरते हुए कहा कि जातिगत जनगणना का मुद्दा केवल चुनाव के लिए लाया गया है. कांग्रेस ने मंडल आयोग की सिफारिशें लागू नहीं कीं और जाति जनगणना का विरोध किया है.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी सियासत चमकाने में लगी हैं. सभी पार्टियां जनता का भरोसा जीतने की कोशिशों में लगी हैं, इसलिए हर दिन एमपी की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर बड़े सियासी चेहरों का रैला लगा है. हाल ही में अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के छतरपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने बीजेपी-कांग्रेस पर चुनाव के कारण जातिगत जनगणना की बात करने का आरोप लगाया.
‘कांग्रेस ने कभी नहीं की सामाजिक न्याय की बात’
अखिलेश ने कहा, ‘कांग्रेस, जिसने कभी सामाजिक न्याय की बात नहीं की, आज ऐसा कर रही है. मंडल आयोग की सिफारिशें किसने रोकीं? कांग्रेस ने. जाति जनगणना किसने रोकी? कांग्रेस ने. हमारा मानना है कि, सामाजिक न्याय तभी मिलेगा जब जाति जनगणना होगी और सभी को उनकी आबादी के अनुपात में अधिकार और सम्मान मिलेगा. तभी बाबासाहेब आंबेडकर का सपना पूरा होगा.’
‘कर्ज के बोझ तले दबा है मध्य प्रदेश’
सपा मुखिया ने कहा कि मध्य प्रदेश कर्ज में पूरी तरह से डूबा हुआ है, इसकी जिम्मेदार बीजेपी की ‘डबल इंजन सरकार’ है. बीजेपी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. एमपी में कई सालों से सत्ता में रही बीजेपी, राज्य की अनिश्चित आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार है. हालांकि, गरीबों को सुविधाएं देने के लिए अगर कर्ज लेना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए.
नीतीश कुमार के अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोगों से माफी मांग ली है, इसलिए अब इस बात पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.
इंडिया गठबंधन का हिस्सा है सपा-कांग्रेस
आपको बता दें, अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर तो हमलावर हैं ही, लेकिन कांग्रेस पर भी हमला करने का एक भी बहाना नहीं छोड़ते. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं, कि इंडिया गठबंधन में एक मंच पर साथ दिखने वाले विपक्ष में मची इस जूतमपैजार का असर आने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ता है या नहीं.