Friday, 02 June 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने एसपी ऑफिस के बाहर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी की कोशिश की. ये देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. उन्होंने जैसे-तैसे मां-बेटी को खुदकुशी करने से रोका. उसके बाद एएसपी ने मामले को समझा और बहोड़ापुर टीआई को कार्रवाई के निर्देश दिए. इस बीच पीड़ित परिवार को थाने भेज दिया गया. अपहरण और दुष्कर्म की घटना साल 2019 में हुई थी. इसके बाद से आरोपी पक्ष लगातार पीड़ित पक्ष को धमका रहा है और शादी के लिए दबाव डाल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि 1 जून को दोपहर एक मां और बेटी एसपी ऑफिस के सामने पहुंचे. दोनों ने अचानक मिट्टी का तेल निकाला और अपने ऊपर डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगीं. पहले तो यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन, जैसे ही उन्हें माजरा समझ आया उनके हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने मां-बेटी से जैसे-तैसे मिट्टी का तेल छुड़ाया और उन्हें आत्मदाह करने से रोक लिया. इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों को एएसपी के पास ले गए. एएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी. मां ने एएसपी को बताया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है. उसके बाद आरोपी पक्ष लगातार धमका रहा है. जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो उसने नहीं सुनी. इसलिए मजबूरीवश यह कदम उठाना पड़ा.
यह है मामला
बता दें, अपहण और दुष्कर्म की यह घटना साल 2019 की है. उस वक्त बहोड़ापुर निवासी सोनू पारदी नाका चंद्रवदनी पर रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था. घरवालों को जब लड़की नहीं मिली तो उन्होंने झांसी रोड पुलिस थाने में नाबालिग के अपहरण का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के कुछ ही दनों बाद पुलिस ने युवती को तलाश कर लिया था.
युवती के बयानों के बाद आोरपी पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा
युवती को तलाश करने के बाद पुलिस ने उसके बयान लिए. उसके बयानों के आधार पर आरोपी सोनू के खिलाफ अपहरण के साथ-साथ दुष्कर्म का केस भी दर्ज हुआ था. उसके बाद से इस मामले में न्यायालय में पेशी में चल रही है. इसी बात को लेकर आरोपी सोनू पीड़िता से शादी करने के लिए परिवार पर लगातार दबाव डाल रहा है. पीड़िता ने इस मामले में थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. आखिर में इसी से दुखी होकर पीड़िता अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया.
पीड़िता के भाई के साथ की मारपीट
पीड़िता के भाई का कहना है कि वह पेशे से मजदूर है और लोडिंग वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. लेकिन, आरोपी पक्ष के लोग उसे काम नहीं करने दे रहे हैं. वह लगातार उसको धमका रहे हैं. पिछले दिनों आरोपी पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित मां-बेटी की बात सुनी और फिर कार्रवाई के लिए बहोड़ापुर थाना भेज दिया. इस मामले को लेकर एसपी ने कहा कि जो भी तथ्य आएंगे उनके हिसाब से करवाई की जाएगी.