Tuesday, 10 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध को देखते हुए भारत सरकार ने दिल्ली में इजराइली दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने दिल्ली पुलिस को इजराइली दूतावास और चाबड़ हाउस के आस-पास के इलासों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश दिया है. इजरायल और हमास के बीच हो रही जंग में दोनों तरफ के अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग अब विकराल रूप लेती जा रही है. इस जंग का असर इजराइल और हमास के साथ ही पूरे विश्व पर पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिल्ली में इजराइली दूतावास और चांदनी चौक स्थित चाबड़ हाउस के आस-पास के इलाकों में स्थानीय पुलिस को तैनात करने का निर्देश दिया है. ये जवान चारों तरफ कड़ी निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी तरह की कोई भी घटना को होने से रोका जा सके. इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध को देखते हुए ये फैसला किया गया है.
दोनों तरफ के करीब 1500 से ज्यादा लोगों की मौत
हमास द्वारा इजराइल पर अचानक किए हमले में अब तक कई इजराइली मारे गए जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. उधर इजराइल भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजराइल के हमले से गाजा पट्टी क्षेत्र में सैकड़ों फलस्तीनी मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक दोनों तरफ के करीब 1500 से ज्यादा से निर्दोष नागरिक इस भीषण युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं.
डटकर सामना कर रहा इजराइल
इजराइल में मची तबाही के कई खौफनाक मंजर सामने आए हैं. जो झकझोर देने वाले हैं. आतंकियों ने कई मासूमों को अपना निशाना बनाया. बीते चार दिनों से चल रहे इस युद्ध के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. IDF की प्रवक्ता के मुताबिक , हजारों की संख्या में हमास के आतंकियों ने इजराइल के शहरों में घुसकर तबाही मचाई. जिससे लोगों में काफी दहशत है. लोगों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इजराइल इस चुनौती का डटकर सामना कर रहा है.