Monday, 23 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिजली विभाग भले ही अपने उपभोक्ताओं को भगवान समान दर्जा दे रखा है ...... लेकिन अवर अभियन्ता नितिन चौधरी के नजर में उपभोक्ता सिर्फ पैसे उगलने की मशीन है .... ताजा मामला साई सिटी अनूप खेड़ा, सेसन्द्री रोड मात्र 2 किलोवाट का कनेक्शन आवेदन से सम्बन्धित है। आवेदित मकान से कोई लंबी दूरी नहीं .... संयोजन हेतु आवेदित घर से पोल की दूरी मात्र 25 से 30 मीटर की दूरी पर है.....संयोजन हेतु आवेदित घर से पोल की दूरी मात्र 25 मीटर की दूरी पर है कोई दिक्कत न हो इसके लिए दो ट्रांसफार्मर एक 25 केबी के और एक 10 केबी के ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध है,.... यहीं नही उपरोक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने वाले उपभोक्ता से संयोजन देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी है उपलब्ध... ट्रांसफार्मर कोई ओवरलोड नहीं.... केवल फिर भी 30 हजार की रिश्वत न देने पर अवर अभियंता नितिन चौधरी ने आवेदक को थमा दिया रूपया 169684.00 का एस्टीमेट.... जबकि मात्र तीस हजार में आवेदक के ठीक बगल में दे दिया संयोजन ... जबकि विधुत आपूर्ति अधिनियम धारा 4.62 के तहत किसी भी आवेदक को संयोजन देने से वंचित नहीं किया जा सकता।
गहरु पावर हाउस के अवर अभियंता इंजीनियर नितिन चौधरी साई सिटी अनूप खेड़ा, सेसन्द्री रोड पर बने एक मकान में संयोजन के लिए उपभोक्ता बुद्धि राम सिंह को लगभग 33 दिनों से लगवा रहे हैं पावर हाउस का चक्कर.... ताजा मामला साई सिटी अनूप खेड़ा, सेसन्द्री रोड मात्र 2 किलोवाट का कनेक्शन आवेदन से सम्बन्धित है। आवेदित मकान से कोई लंबी दूरी नहीं .... संयोजन हेतु आवेदित घर से पोल की दूरी मात्र 25 से 30 मीटर की दूरी पर है.....संयोजन हेतु आवेदित घर से पोल की दूरी मात्र 25 मीटर की दूरी पर है कोई दिक्कत न हो इसके लिए दो ट्रांसफार्मर एक 25 केबी के और एक 10 केबी के ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध है,.... यहीं नही उपरोक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने वाले उपभोक्ता से संयोजन देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी है उपलब्ध... ट्रांसफार्मर कोई ओवरलोड नहीं.... केवल फिर भी 30 हजार की रिश्वत न देने पर अवर अभियंता नितिन चौधरी ने आवेदक को थमा दिया रूपया 169684.00 का एस्टीमेट.... जबकि मात्र तीस हजार में आवेदक के ठीक बगल में दे दिया संयोजन ... जबकि विधुत आपूर्ति अधिनियम धारा 4.62 के तहत किसी भी आवेदक को संयोजन देने से वंचित नहीं किया जा सकता।
हैरानी की बात यह है कि अगल-बगल विभाग द्वारा दिया गया कनेक्शन भी उपलब्ध है... वह भी बिना किसी एस्टीमेट के... आखिर कैसे? सूत्रों की माने तो कुछ कनेक्शन को छोड़ दे, बाकी का कनेक्शन बिना किसी एस्टीमेट के तीस-तीस हजार में दिये गयें, इसके लिए वकायदा एक संविदा कर्मचारी फिट किया गया है।
परेशान उपभोक्ता लग रहा है लगभग एक माह से विभाग का चक्कर... विश्व सूत्रों की माने तो पावर हाउस का एक निविदा कर्मचारी 30 से 40 हजार में मामला रफा दफा कर संयोजन कराने को है तैयार।